इंडियन आइडल 13′ के टॉप 14 में से एक कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। इस कंटेस्टेंट को जज की तरफ से कम नंबर्स मिले थे और इसके साथ ही जनता ने भी कम वोट दिए। टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13 हर शनिवार और रविवार को टेलिकास्ट किया जा रहा है। हर सप्ताह में आने वाले दो एपिसोड में कंटेस्टेंट अपनी गायकी प्रतिभा से लोगों का जमकर मनोरंजन करते नजर आते हैं। ‘इंडियन आइडल 13’ के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन हो गया है। इस तरह से अब शो में टॉप 13 कंटेस्टेंट बचे हैं। अब इनके बीच जबरदस्त सिंगिंग फाइट देखने को मिलेगी। वहीं, रविवार वाले एपिसोड में फिल्म ‘डबल एक्सएल’ की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी पहुंची थीं।

इंडियन आइडल 13′ से प्रीतम रॉय हुए एलिमिनेट
‘इंडियन आइडल 13’ एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिल रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ने अपने सिंगिंग टैलेंट से जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ को इम्प्रेस किया। इसके साथ ही कंटेस्टेंट को गेस्ट सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी से तारीफ मिली। वहीं, शो में देवोष्मिता रॉय, रुपम भरनारिया और प्रीतम रॉय टॉप 3 बॉटम रहे। इसके साथ ही कम वोट मिलने से प्रीतम रॉय ‘इंडियन आइडल 13’ से एलिमिनेट हो गए।
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी बने ‘इंडियन आइडल 13’ का हिस्सा
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ‘इंडियन आइडल 13’ बतौर गेस्ट पहुंची थी। दोनों एक्ट्रेस ने कंटेस्टेंट की सिंगिंग को सुना और उनकी जमकर तारीफ की और उनके साथ मस्ती भी की। वहीं, शो को होस्ट कर रहे हर्ष लिंबाचिया ने कंटेस्टेंट की जमकर टांग खिंचाई की।
इंडियन आइडल 13′ के टॉप 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट
‘इंडियन आइडल 13’ के अब टॉप 13 कंटेस्टेंट बचे हैं। इनमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, देवोष्मिता रॉय, सेंजुती दास, रुपम भरनारिया, विनीत सिंह, अनुष्का पात्रा, बिदिप्ता चक्रवर्ती, संचारी सेनगुप्ता, सोनाक्षी कर, काव्या लिमये और नवदीप वडाली ने जगह बनाई है। अब इन कंटेस्टेंट के बीच गायकी का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।