आज कल जेंडर बदलना काफी आम बात है ये बात नार्मल सोसाइटी में काफी अलग माना जाता है वही बिहार जैसे प्रदेश में अगर कोई इंसान आदमी से औरत बन जाए तो इसकी चर्चा होने तो आम बात है ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार की एक मॉडल के साथ जीने एक लड़के के शरीर को लड़की के शरीर में बदलने का फैसला किया ये मॉडल कोई और नहीं बल्कि बिहार के कतार में स्तिथ परिवार में पैदा हुई नव्या सिंह है जो की जन्म से ही लड़का थी लेकिन अपने अपने इस शरीर में वो खुश नहीं थी ऐसे में उन्होंने जेंडर चेंज जैसा बड़ा कदम उठाया ये कदम लेना उनके लिए आसान नहीं था क्योकि वो एक ऐसे परिवार से आते है जहाँ के सारे बड़े फैसले घर के बड़े ही करते है। तभी तो जब उन्होंने लड़के से लड़की बनने का मन बनाया तो उनके पिता को सच जानकर सदमा तक लग गया था यहाँ तक की उन्हें देखने के लिए लोगो की लम्बी लाइन तक लग गयी थी।
नव्या सिंह आज सबके लिए एक प्रेणना है वो आज मॉडल, एक्टर, और मिस इंडिया ब्रांड अम्बेस्डर भी है लेकिन लड़के से लड़की बनने का सफर उन्हें लिए भी आसान नहीं रहा खुद इन्होने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में दिया और कहा की जब उन्ही उम्र 14 से 15 साल रही होगी तब उन्होंने अपनी माँ से कहा की अब मैं इस बॉडी में खुश नहीं हूँ मैंने हमेशा से महसूर किया है की मैं एक लड़की हूँ और मैं एक लड़की बनकर अपनी ज़िंदगी जीना चाहती हूँ तब उसकी माँ ने कहा की बाते करना तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब तुम इस चीज़ को करने जाओगी तब तुम्हे काफी संघर्ष करना पड़ेगा और उसमे तुम्हारा साथ कोई नहीं देगा शायद तुम्हारे अपने भी तुम्हारा साथ छोड़ देंगे माँ की यही बात नव्या के दिल पर लग गयी थी उन्होंने आगे बताया की मेरे अंदर लड़कियों वाले हाव भाव थे। जैसे जैसे मैं बड़ी होते गयी वैसे वैसे मेरा भाव लड़कियों जैसा होता गया जिसकी वजह से मेरा मज़ाक भी बनाया जाता था इतना ही नहीं मेरी वजह से मेरे घर वालों को भी शर्मिंदा होना पड़ता था।
मेरे पिता को मेरा लड़की की तरह रहना बिलकुल भी पसंद नहीं था इसलिए वो मेरा बिलकुल भी सपोर्ट नहीं करते थे लेकिन मेरी माँ ने मुझे ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया मेरे पापा उस चीज़ को लेकर खुश नहीं थे लेकिन फिर मैं पापा को लेकर मुंबई आयी डॉक्टर से मिलाया जब दो घंटे बाद मेरे पापा डॉक्टर से बात करके बहार आये तो मेरे पापा की आँखों में आंसू थे और मुझे गले लगा कर बोलै की चाहे तुम लड़का हो या लड़की तू मेरा बच्चा है मेरे लिए ये भोत बड़ी बात थी इसके आगे नव्या ने बताया। साल 2016 में इंडिया की मैगज़ीन की तरफ से मुझे बटोर मॉडल काम मिला फिर धीरे धीरे मैं आगे बढ़ने लगी।