March 26, 2023

साथ काम करते-करते टीवी जगत की इन 6 जोड़ियों को हुआ एक-दूसरे से प्यार, इनमें से कुछ तो हो चुके हैं अलग

टीवी इंडस्ट्री में सीरियल के दौरान काम करते-करते कई सितारों को प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी कर ली और आज वो खुशी से जिंदगी जी रहे हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपको टीवी जगत की कुछ ऐसी ही मशहूर जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी एक-दूसरे के साथ सीरियल में काम करते थे. लेकिन आज असल जिंदगी में पार्टनर है. आइए जानते हैं उनके बारे में

गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी
धार्मिक धारावाहिक रामायण में गुरमीत चौधरी ने राम का रोल निभाया था. वहीं देबिना बनर्जी भी सीरियल में नजर आईं थीं. शूटिंग के सेट पर यह दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए. साल 2011 में इन दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी.
विवेक दहिया-दिव्यांका त्रिपाठी

स्टार प्लस के सीरियल ये है मोहब्बतें की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को सीरियल के दौरान ही विवेक दहिया से प्यार हुआ था. इन दोनों का प्यार रिश्ते में तब्दील हो गया. साल 2016 में इन दोनों ने सात फेरे लिए थे और आज वो खुशी से अपनी जिंदगी जी रहे हैं.

हितेन तेजवानी-गौरी प्रधान

सीरियल कुटुंब में जाने-माने टीवी अभिनेता हितेन तेजवानी और एक्ट्रेस गौरी प्रधान को एक साथ देखा गया था. सीरियल में काम करते-करते इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. उन्होंने 29 अप्रैल 2004 को शादी करने का फैसला लिया. साल 2009 में गौरी प्रधान ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.

संजीदा शेख-आमिर अली

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर अली और उनकी रियल लाइफ पत्नी संजीदा शेख ने एक दूसरे को लगभग 7 सालों तक डेट किया था. साल 2012 में यह दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि 3 साल पहले ही यह दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं.

सनाया ईरानी-मोहित सहगल

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा सनाया ईरानी सीरियल मिले जब हम तुम में मोहित सहगल के साथ नजर आई थीं . शूटिंग के दौरान यह दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए. लगभग 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इन दोनों ने शादी का फैसला लिया.

रश्मि देसाई-नंदीश संधू

रश्मि देसाई टीवी जगत की बहुत ही मशहूर अदाकारा है जो कि सीरियल उतरन में जाने-माने टीवी कलाकार नंदीश संधू के साथ नजर आई थीं. साल 2012 में इन दोनों की शादी हुई थी. लेकिन नंदीश संधू का रश्मि देसाई के प्रति व्यवहार काफी बुरा रहा. इस वजह से इन दोनों का तलाक हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *