May 28, 2023

आमिर खान की इन फिल्मों ने की थी दर्शकों के दिमाग की दही, बिना सिर-पैर लगी थी कहानी।

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा रिलीज होने वाली है। इस पहले भी आमिर की कई फिल्में आई है, कुछ तो ऐसी थी जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ को लेकर छाए हुए है। उनकी इस फिल्म से जुड़े रोज कोई न कोई अपडेट सामने आ रहे है। अभी हाल ही में आमिर खान ने ‘लाल सिंह चढ्ढा’ को लेकर काफी सारी बातें बोली है। उन्होंने बताया की वो इस फिल्म को लेकर काफी नर्वस है साथ ही आमिर खान ने बताया कि वो सो भी नहीं पा रहे है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म का बायकॉट करने वालों से अपील की है, वो जाकर फिल्म जरूर देखें। ‘लाल सिंह चढ्ढा’ को लेकर चल रहे ट्रेंड को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म इसकी वजह से फ्लॉप भी हो सकती है, तो कई लोग कह रहे है इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।

आमिर खान की उन फिल्मों के बारें जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। आतंक फिल्म ।

इन फिल्मों जो कहानी दिखाई गई थी, जो लोग समझ ही नहीं पाए थे।साल 1995 आई फिल्म आतंक ही आतंक में आमिर खान के साथ-साथ रजनीकांत भी अहम रोल में थे। लेकिन इस फिल्म की कहानी दर्शकों को समझ नहीं आई और ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। इस फिल्म ने कुल 2.55 करोड़ रुपये कमाए थे। आमिर खान की ये फिल्म 1999 में आई थी। इस फिल्म का दीपा मेहता ने डायेक्टर किया था। इस फिल्म में आमिर खान के साथ नंदिता दास भी नजर आई थी। अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो अर्थ कुल 3 करोड़ रुपये कमा पाई थी।

मेला ।

आमिर खान की इस फिल्म के बारे में कहा जाता है, इसे उन्होंने अपने भाई फैसल खान के लिए बनाई थी। इस फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं था। ये फिल्म कुल 15.19 करोड़ रुपये कमा पाई थी।

धोबी घाट।

आमिर खान की सबसे कम चर्चा में रहने वाली फिल्म धोबी घाट की कहानी लोग समझ ही नहीं पाए, जिसकी वजह से ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म ने महज 13.77 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया था।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

आमिर खान की इस फिल्म ने लोगों को ठग लिया था। क्योंकि इस फिल्म की कहानी बहुत कमजोर थी। आमिर खान की ये फिल्म लोगों को एकदम पसंद नहीं आई। इस फिल्म की कुल कमाई 151.19 करोड़ रुपये रही। बताया जाता है कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 250 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *