March 28, 2023

यहां एक ही किंग है विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर झूम उठे कार्तिक, अभिषेक बच्चन समेत ये स्टार्स

वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है. वहीं बॉलीवुड सितारे भी इससे पीछे नहीं है. वो भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं और जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस सितारे ने इस मौके पर क्या कहा है?

खुशी में झूमे वरुण धवन

वरुण धवन ने इस मौके पर एक बेहद ही खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करती है, वरुण खुशी से झूम उठते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इंडिया इंडिया इंडिया. अविश्वसनीय भारत जीत गया हैप्पी दीवाली. पाकिस्तान ने भी अच्छा खेला. एक बेहद ही शानदार मैच किंग कोहली.

मुनव्वर फारुकी ने लिखी ये बात

स्टेंडअप कॉमेडियन और लॉकअप फेम मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, पटाखे तो विराट भाई ने ऑस्ट्रेलिया में फोड़े आज. हैप्पी दीवाली. गौरतलब है विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 82 रनों की एक शानदार पारी खेली.

प्रीति जिंटा ने लिखी ये बातें

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मैच के दौरान की विराट कोहली कि एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ओएमजी, यह मैच. मेरा दिल पागलों की तरह धड़क रहा था. नीले रंग के लड़कों द्वारा क्या शानदार जीत हासिल की गई. विराट कोहली आपके साहस को सलाम और बहुत खूब पूरी टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *