यामी गौतम और सनी कौशल अभिनीत सस्पेंस से भरपूर फिल्म चोर निकल के भागा का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में सनी कौशल और यामी अपने मिशन को पूरा करने के चलते मुसिबत में फंसते हुए दिख रहे हैं।सर्जिकल स्ट्राइक, काबिल और दसवीं जैसी फिल्मों अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म चोर निकल के भागा में नजर आने वाली हैं। अब मेकर्स ने शनिवार को अपनी इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है।
चोर निकल के भागा’ का टीजर हुआ रिलीज।
इस टीजर को नेटफ्लिक्स ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। एक्शन और रोमांच से भरपूर इस टीजर में यामी गौतम खुद के लिए लड़ती हुई दिख रही हैं और विमान में मौजूद यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। इस टीजर को शेयर कर नेटफ्लिक्स ने लिखा, अपनी-अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए क्याों कि ये एक बेहद रोमांचक फिल्म होने वाली है। पेश है, चोर निकल के भागा का टीजर।
टीजर सामने आने के बाद मालूम होता है कि इस फिल्म में सनी कौशल एक बिजनेस मैन की भूमिका में नजर आने वाले हैं, तो यामी गौतम उनकी प्रेमिका और एयर होस्टेस की भूमिका निभाने वाले हैं। जो खुद को एक शार्क के चंगुल से बहार निकालने के लिए हीरे चुराने के मिशन को अंमाज देने निकले हैं, लेकिन प्लेन हाइजैक हो जाने के चलते उनका पूर प्लान चौपट हो जाता है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी यामी गौतम।
बता दें कि पहले इस फिल्म को अमर कौशिक निर्देशित करने वाले थे। लेकिन कुछ कारणों से ना कह दिया है। वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में अक्षय यामी के अलावा पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ओह एम जी का सीक्वल है।