March 24, 2023

जिस फिल्म को कपिल शर्मा ने ठुकराया उसका PM मोदी ने करा प्रमोशन, कश्मीर फाइल्स की टीम पहुंच प्रधानमत्री के पास

दोस्तों वैसे तो 2020 से ही बॉलीवुड के दिन कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे है। खासकर वो लोग जो खुदको बॉलीवुड का ठेकेदार बताते रहे है उनके गाल पर एक के बाद एक तमाचे लगते रहे है। अब एक और तमाचा इस तस्वीर से भी लगा है जिसमे आप देख रहे है कि दा कश्मीर फाइल्स जिसकी हिम्मत तोड़ने की हर एक कोशिश बॉलीवुड ने करी। उस फिल्म की तारीफ कर रहे है खुद देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी। इस तस्वीर से साफ़ है कि बॉलीवुड में किसी भी फिल्म को चलाने के लिए देश की जनता की ज़रूरत होती है, बॉलीवुड के ठेकेदारों की नहीं और बॉलीवुड कुछ ख़ास लोगो की बकैती नहीं है जिसे वो अपने हिसाब से चलते रहे।

दोस्तों इसी से जुड़ी दूसरी खबर ये है कि IMDB पर इस फिल्म की रेटिंग 10/10 चली गई है। बोहत कम फिल्मे ऐसी रही है जिनके बारें में ये रिकॉर्ड बना हो। और बोहत कम समय में दा कश्मीर फाइल्स ने ये रिकॉर्ड बना लिया हो। आप अंदाजा लगा सकते है कि जिस तरह की प्रसिद्धता जय भीम को मिली थी, दा कश्मीर फाइल्स ने उसे भी क्रॉस कर दिया है। यानी एक नया रिकॉर्ड बनाया है इस फिल्म ने। 2020 से लेकर अब तक रिलीज़ हुई ये ऐसी पहली फिल्म है जिसने दो दिनों के अंदर 200 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ देखि है और जनता का आपार स्नेह मिल रहा है।

ये फिल्म सीधे तौर पर बताती है कि देश का एक कॉमेडियन जो अपने बड़े से शो में इस फिल्म की स्टारकास्ट को ये कहकर बुलाने से मना कर देता है कि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं है, तो ये उसका जवाब है। खबरे कुछ और भी चल रही है कि जिसमे ये कहा गया कि कपिल शर्मा के शो में जाने के लिए 25 लाख रूपए की डिमांड करी जाती है और इस फिल्म ने ये मांग पूरी नहीं करी इसीलिए मना कर दिया गया। तमाम तरह की खबरे चल रही है। कपिल शर्मा पूरा सच जानते है लेकिन बता नहीं रहे है।

कपिल शर्मा का कहना है कि मैं पूरा सच जनता हूँ लेकिन वह किसी को बता नहीं रहे है सच क्या है, इसीलिए तमाम तरह की खबरे चल रही है। ये 25 लाख रूपए की फीस वाली खबर कितनी सच्ची है या झूठी है ये कपिल शर्मा ही जानते है। लेकिन बात इतनी साफ़ हो चुकी है कि जिस फिल्म को दो दिन के अंदर रिलीज़ होते ही IMDB पर 10/10 की रेटिंग मिल जाये, जिस फिल्म की खुद देश के प्रधानमंत्री तारीफ करे और देश की जनता का तो कहना ही क्या, चारो तरफ से शोर आ रहा है और वो शोर क्या कह रहा है आप सुन सकते है।

ऐसे में बॉलीवुड के गालो पर करारा तमाचा है। बॉलीवुड को अपने बाप की जायदाद समझने वाले लोगो के गालो पर तमाचा है। उन लोगो को ये सीधा जवाब है कि अब आपकी नहीं देश की जनता की चलेगी क्युकी सिनेमा हमेशा देश की जनता के पैसे से बनता है और देश की जनता जिसे पसंद करेगी वही अपनी फिल्मे सिनेमाघरों तक लेकर आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *