“दा कश्मीर फाइल्स” ये नाम शायद ही अब किसी को न पता हो। जब से फिल्म रिलीज़ हुई है, तब से एक-एक करके धमाके कर रही है। अब इस फिल्म ने कुछ ऐसा कर दिया है कि बड़ी-बड़ी फिल्मो से लेकर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की सिटी-पित्ती गुल हो गई है। अगर हम आपको ये बोलेंगे कि फिल्म ने कमाई के सारे आंकड़े तोड़ दिए है, तो वो आपके लिए बिलकुल नई बात नहीं होगी। क्युकी जबसे ये फिल्म रिलीज़ हुई है तबसे ये सुनने में आ रहा है। लेकिन तब क्या हो जब हम आपको ये बताए कि अक्षय, अजय, भंसाली, रणवीर, विक्की सभी की फिल्मो को इस एक अकेली फिल्म ने एक अकेले दिन के आंकड़े से पछाड़ दिया है।

जी है बिलकुल सही सुना आपने, फिल्म ने सोमवार के दिन ऐसी कमाई कर दी है जो सोच से भी परे है। फेरन आदर्श ने अपने ट्वीट में दा कश्मीर फाइल्स का टोटल रिलीज़ से अभी यानी सोमवार तक का आंकड़ा बताया है। जिसमे साफ-साफ सीधे शब्दों में लिखा हुआ है कि सोमवार को फिल्म ने 15 करोड़ 5 लाख रूपए कमाए है। जिसको अब तक के कलेक्शन से जोड़ने के बाद 42 करोड़ 20 लाख हो जाते है। हलाकि रविवार का भी आंकड़ा कुछ इसी हिसाब का था लेकिन सोमवार बोहत अलग है।
अब तरन आदर्श का ये ट्वीट पढ़िए जिसमे चार्ट के ज़रिए उन्होंने दा कश्मीर फाइल्स की पूरी कामयाबी बिछादी है आने वाले दिनों की और ये भी बताया है कि फिल्म ने कितना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। इस रिकॉर्ड तोड़ने वाली डील को आप ऐसे समझिए कि सोमवार को बोहत बड़ी-बड़ी फिल्मो ने पोस्ट पेंदामिक प्री पेंदामिक को इतनी बड़ी कमाई किसी ने नहीं करी थी। मंडे के दिन की चार बड़ी फिल्मे जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई करी थी वो है दा कश्मीर फाइल्स जिसने 15 करोड़ 5 लाख कमाए, सूर्यवंशी जिसने 14 करोड़ 51 लाख कमाए, गंगूबाई कथिआवादी ने 8 करोड़ 19 लाख कमाए थे, 83 दा फिल्म ने 7 करोड़ 29 लाख की कमाई करी।
इससे आपको साफ़ तौर पर पता चल गया होगा कि दा कश्मीर फाइल्स ने सोमवार के दिन कितनी ज्यादा कमाई करी है और कौनसे रिकॉर्ड तोड़े है। आपको पता चल गया होगा कि इतना बड़ा अपने नाम दर्ज करना कितना तगड़ा रिकॉर्ड बनाना है। हलाकि हैरान तो आप तब होंगे जब उन दो फिल्मो के नाम आपके सामने आएंगे जिसका रिकॉर्ड तोडना बॉलीवुड की फिल्मो के लिए काफी मुश्किल काम रहा है। कोविड से पहले रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हा जी’ जो की एक बोहत स्मैश हिट रही थी।
ये बोहत बड़ी फिल्म साबित हुई थी और उसने भी सोमवार को बोहत बड़ा पैसा कमाया था फिर भी वो 15 करोड़ को छू नहीं पायी। यहाँ तक की विक्की कौशल की फिल्म उरी भी 15 करोड़ को छू नहीं पाई थी। अब आप अच्छे से समझ लीजिये कि फिल्म ने कितना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है। बता दे कि बेहद कम बजेट की ये फिल्म 11 मार्च को जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई तो इसके नाम का ज्यादा शोर नहीं था।
इसे थिएटर भी काफी कम मिले थे। भारत में सिर्फ 650 स्क्रीन इस छोटी सी फिल्म को मिली थी। वही इसके मुकाबले प्रभास की बड़ी फिल्म राधे श्याम को भारत में 6000 से ज्यादा स्क्रीन मिली थी। लेकिन अब कश्मीर फाइल्स जिस तरह से तूफ़ान मचा रही है उससे अच्छे-अच्छे लोगो के होश उड़ गए है। वैसे अगर अपने भी देखली है दा कश्मीर फाइल्स या फिर जाने वाले है देखने तो आपके भी होश उड़ने वाले है।