अब जल्द ही लोगो का शनिवार और रविवार हसी से भरने वाला है। जल्द ही लोगो के चेहरे पर हसी आने वाली है क्युकी वापस आ रहा है दुनिया का नंबर 1 कॉमेडी शो दा कपिल शर्मा शो। कपिल शर्मा अब अपनी टीम के साथ दा कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ लौटने की तैयारी कर चुके है जिसकी एक झलक भी सामने आयी है।

आपको बतादे की इस बात की जानकारी कपिल शर्मा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शो के बाकी स्टार कास्ट के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है एक नयी शुरुवात पुराने चेहरों के साथ। कपिल ने अपनी वापसी का एलान करते हुए तीन तस्वीरें अपनी टीम के साथ शेयर करी है। इन तस्वीरो में कपिल के अलावा भर्ती सिंह, चीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चन्दन प्रभाकर, और सुदेश लेहरी नज़र आ रहे है।
इन्ही सब कलाकारों के साथ इस तस्वीर में शो को सामने से देखने वाली अभिनेत्री अर्चना पुराण सिंह भी नज़र आ रही है। वही अगर टैली चक्कर की रिपोर्ट की माने तो कपिल शर्मा का यह नया शो 21 अगस्त से टीवी पर आना शुरू होगा। यानी रक्षा बंधन त्यौहार के एक दिन पहले से आप यह शो देख पाएंगे। अब कपिल के साथ यह टीम जल्द ही शूटिंग के लिए जुड़ेगी।
पहले इस शो को लेकर खबर आयी थी कि कपिल शर्मा शो का नया सीजन 25 जुलाई से शुरू होने वाला है। हलाकि बाद में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कपिल ने अपनी फीस बढ़ा दी है जिसके चलते शो तोडा देर में आ रहा है। मगर अब यह पक्की खबर है कि अगले महीने 21 तारिक से यह दा कपिल शर्मा शो आपके टीवी चैनल पर नया सीजन आ जायेगा।
यह जो तस्वीरें कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करी है यह तस्वीरें इस शो के प्रोमो की है। ज़ाहिर है कि यह नया सीजन पुराने चेहरों के साथ ज़रूर आ रहा है लेकिन इस बार शो में नयी एंट्री सुदेश लेहरी की हुई है। ऐसे में देखते है कपिल शर्मा के इस नए सीजन में और कौन कौन से नए चेहरे देखने को मिलते है।