आज हम आपको ऐसे महिला पुलिसकर्मी से मिलाने जा रहे हैं जिसने इंस्टाग्राम पर बवाल मचाया हुआ है. दरअसल, जर्मनी की एक महिला पुलिसकर्मी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के चलते छाई हुई है. यही कारण है कि वह महिला पुलिसकर्मी की नौकरी भी खतरे में पड़ गई है. जर्मनी की एक जानी मानी महिला पुलिसकर्मी एड्रियने कोलेस्जार इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर बीते काफी समय से चर्चा में हैं.

एड्रियने को इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. लेकिन, इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग ही उनकी नौकरी के खतरा बन गई है. उन्हें जर्मनी के पुलिस विभाग ने इसी साल जुलाई से 6 महीने की छुट्टी पर भेज दिया है. पुलिस विभाग का मानना है कि उनकी इन तस्वीरों के चलते पुलिस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग ने उन्हें नोटिस देते हुए कहा है कि अगर एड्रियने को फिर से नौकरी ज्वाइन करनी है, तो उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर करना बंद करना होगा. कई फिटनेस ब्रांड उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स को स्पॉनसर भी करते हैं.
एड्रियने 34 साल की एक खूबसूरत महिला हैं और काफी फिट हैं. वह अपनी टोन्ड बॉडी के लिए इंस्टाग्राम पर काफी चर्चित हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी टोन्ड बॉडी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी के चलते पुलिस विभाग ने एड्रियने को अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा है कि उन्हें अब पुलिसकर्मी की नौकरी और सोशल मीडिया पर मॉडलिंग में से किसी एक को चुनना होगा.