इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया। इस फिल्म की सफलता के बाद से फैन्स इसके सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं। वहीं, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के सीक्वल की डेट रिवील की है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। महज 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 340 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी कहती इस फिल्म ने सभी को हिलाकर रख दिया था। इस फिल्म की सफलता के बाद से ही इसके सीक्वल का इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे हैं। फिल्म को मिली जबरदस्त सफलता के बाद अब खबर है कि विवेक फिल्म का सेकंड पार्ट लेकर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म के सीक्वल की सोशल मीडिया पर लगातार डिमांड की जा रही है। वहीं, डायरेक्टर ने भी कुछ फैन्स द्वारा ट्वीट पर पूछे गए फिल्म के सीक्वल के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि फिल्म 2023 में आएगा। फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है।

फिर पर्दे पर नजर आएगा कश्मीरी पंडितों का दर्द
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल की सफलता को देखते हुए पहले ही इसका सीक्वल बनाने के मूड में नजर आए थे। अब उनके द्वारा सोशल मीडिया पर दिए रीएक्शन के बाद साफ हो गया है कि फिल्म के सेकंड पार्ट पर काम चल रहा है। एक बार फिर दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर कश्मीरी पंडितों का दर्द देख सकेंगे। फिल्म 2023 के मिड में रिलीज जाएगी। आपको बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कदर मचाया था कि ट्रेड एनालिस्ट भी यकीन नहीं कर पाए थे। इस फिल्म के साथ और इसके आसपास रिलीज हुई सारी मूवीज सुपर फ्लॉप साबित हुई।
द कश्मीर फाइल्स की वजह से पिटी ये फिल्म
आपको बता दें कि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार की फिल्म द कश्मीर फाइल्स मार्च में रिलीज हुई थी। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म के साथ प्रभास की राधे श्याम भी रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम औंधे मुंह गिरी। फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। वहीं, इसके बाद 180 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स की वजह से उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई।