टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में 10 जून को अपना जन्मदिन बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ मनाया था । करण कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर। जिसमें वह अपनी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के साथ एक प्राइवेट याच में रोमांटिक होते हुए नज़र आ रहे है। करण कुंद्रा ने पिक्चर्स शेयर कतरे हुए लिखा ‘ हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस ‘ तेजा का यह पहला बर्थडे था अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ ,करण ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी तेजा को स्पेशल फील कराने में। करण और तेजा गोवा गए थे उनका बर्थडे मनाने के लिए। बर्थडे सेलिब्रेशन वेल प्लांड था जैसे की करण कुंद्रा ने सोचा था , याच पे किया दोनों ने केक कट , केक बहुत ही सुन्दर था जो की रियल फ्लावर्स से डेकोरेट था। करण ने छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखा तेजा के बर्थडे को बेस्ट बनाने के लिए।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश किस करते हुए आये नज़र
करण ने करी तेजा के चीक्स पे किस. पहली तस्वीर में तेजस्वी प्रकाश गुलाब के फूलों का गुलदस्ता लिए नज़र आ रही है। दूसरी तस्वीर में दोनो रोमांटिक होते हुए नज़र आ रहे है। तीसरी तस्वीर में करण कुंद्रा तेजस्वी को किस करते हुए नज़र आ रहे है। आखरी तस्वीर में दोनो समुन्द्र को एन्जॉय करते हुए बहुत ह प्यारे लगरे है।
करण कुंद्रा पहले भी पार्टी दे चुके है अपनी लेडी लव के लिए
देखा जाये तो करण कुंद्रा इसे पहले भी कई पार्टियां दे चुके है अपनी लेडी लव तेजस्वी के लिए। जब तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 जीता था , तब भी करण ने तेजा के लिए एक शानदार पार्टी रखी थी। करण ने शेयर्ड की थी इन्स्टाग्राम पे स्टोरी , घर को बलून्स और फ्लावर्स से सजाया गया था जहाँ लिखा था ‘ बिग्ग बॉस तेजा ‘ तेजा बहुत खुश नज़र आ रही थी।
करण ने तेजस्वी को बर्थडे पर दिया ये गिफ्ट
करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर ड्रेस गिफ्ट की यह वही ड्रेस है जो तेजस्वी पहने हुए नज़र आ रही है. याच को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया था। एक रोमांटिक लंच का भी इंतेज़ाम करण ने तेजस्वी के लिए किआ था।
बड़े परदे पे दिखेंगे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
छोटे पर्दे की ये जोड़ी जल्द ही एक्शन स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आएंगी। दोनों ‘डांस दीवाने जूनियर’ शो को साथ में होस्ट करते हुए भी नज़र आएंगे। तेजस्वी ने इस रियलिटी शो की शूटिंग भी शुरू करदी है।
‘बिग बॉस’ की विनर तेजस्वी प्रकाश की बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रही है।