इस मैच में बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस करीबी मुकाबले में हार के बाद बांग्लादेश के प्लेयर्स और बांग्लादेशी फैंस काफी निराश दिखे। हार के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद की आखें नम थीं। वहीं बांग्लादेशी फैंस भी रोते नजर आए। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल व विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए।

केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली
केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और विराट कोहली ने शानदार 44 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 7 ओवर में 66 रन बनाए और बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से मैच को 16 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को जीत के लिए 151 रन का नया लक्ष्य दिया गया। इसके जवाब में बांग्लादेश टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बना सकी।
बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद की आखें थीं नम
इस मैच में बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश के प्लेयर्स और बांग्लादेशी फैंस काफी निराश दिखे। हार के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद की आखें नम थीं। वहीं, बांग्लादेशी फैंस भी रोते नजर आए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक विकेटकीपर अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।