March 23, 2023

टार्ज़न फिल्म के हीरो वाटसल अब कहा गायब है ? पहचाने आये बिना कर दिए इतने सरे सीरियल

90 ‘s का शायद ही कोई बच्चा होगा जो जस्ट मोहब्बत शो के जय मल्होत्रा यानी वत्सल सेठ को नहीं पहचानता होगा। जस्ट मोहब्बत 1996 से साल 2000 तक सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ करता था। यह टीवी शो उस समय लोगो का पसंदीदा शो हुआ करता था। इस सीरियल से वत्सल जवान लोगो के बीच काफी पॉपुलर हो गए थे। इसके बाद वाटसल ने टार्ज़न द वंडर कार से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया था। अजयदेवन स्टरुम यह फिल्म हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में वाटसल ने अजय देवगन के बेटे का रोल किया था। इस फिल्म में आईशा टाकिया भी थी। हलाकि इस फिल्म के बाद यह अंदाज़े लगाए जा रहे थे कि वाटसल का फ़िल्मी करिअर अब अच्छे से दौड़ेगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।

तीन साल तक उन्हें कोई फिल्म मिली ही नहीं, इसके बाद साल 2007 में वाटसल को बॉबी देओल की नन्हे जैसलमेर फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाने को मिला था। वही साल 2008 में वाटसल को मल्टीस्टार फिल्म हेरोस में एक बड़ा ब्रेक मिला था। इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग देखने को मिली। इस फिल्म के बाद उन्होंने पेइंग गेस्ट, तोह बात पक्की, हॉस्टल, जय हो, और मलंग जैसी फिल्मो में भी काम किया, लेकिन फिर भी उनका फ़िल्मी करियर हिट नहीं हो सका।

फिल्मे नहीं हिट हुई तो साल 2013 में वाटसल ने टीवी शो झलक दिखलाजा में हिस्सा लिया और इसके बाद वह टीवी सेरिअल्स में काम करने लगे। साल 2014 में वाटसल ने पहली बार एक हसीना थी सीरियल से टीवी पर डेब्यू किया। इस सीरियल में वाटसल को काफी पसंद किया गया और सीरियल सुपरहिट रहा। इस सीरियल में वाटसल के साथ एक्ट्रेस सुनीता शेख भी थी। साल 2014 में ही वाटसल ने सलमान खान की बड़ी फिल्म जय हो में एक छोटा सा रोल किया था।

इसके बाद उन्होंने रिश्तो का सौदागर बाज़ीगर सीरियल में काम किया। इस सीरियल में उनके साथ इशिका दत्ता मैं रोल में थी और वाटसल इशिता की लव स्टोरी इसी सीरियल के दौरान शुरू हुई थी। इसके बाद इन दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली। आपको बता दे की इशिता दत्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की छोटी बहन है। साल 2017 में वाटसल ने टीवी सीरियल हासिल में कबीर रायचंद का रोल निभाया, इसी साल उन्होंने गेहरिया शो में लीड रोल भी किया था।

इसके बाद वाटसल ने हॉरर शो कौन है में भी काम किया और फिर बेपनाह सीरियल में गेस्ट के रूप में नज़र आये। साल 2019 और 2020 में वह यह रिश्ते है प्यार के सीरियल में भी दिखे, हालांकि लकडाउन के दौरान वाटसल अपनी पत्नी इशिता के साथ दो म्यूजिक वीडियो में भी दिखे। इनमे से रहने दो सांग वाटसल ने खुद ही डायरेक्ट किया था। अब वाटसल साल 2022 में तेलुगु हिंदी फिल्म आदिपुरुष में नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *