‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में से एक हैं. बीते लगभग एक दशक से ये धारावाहिक टीआरपी चार्ट पर भी टॉप पर हैं. इस जबरदस्त कॉमेडी सीरियल की लोकप्रियता का आलम ये हैं कि आज फैन्स शो में दिखाई देने वाले कलाकार को उन्हें शो के करेक्टर के नाम से जानते हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम शो के सबसे फेमस किरदारों की एक दिन की फ़ीस जानेगे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे पसंदीदा करैक्टर जेठालाल हैं.

ये जबरदस्त किरदार अभिनेता दिलीप जोशी निभाते हैं और उन्हें एक एपिसोड के लिए लगभग 1.50 लाख फ़ीस मिलती हैं सीरियल में तारक मेहता का किरदार मशहूर अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा निभाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें एक एपिसोड के लिए करीब 1 लाख फ़ीस मिलती हैं.
- जयंतीलाल गड़ा उर्फ बाबूजी :- शो में जेठालाल के पिता जयंतीलाल गड़ा का किरदार अभिनेता अमित भट्ट निभाते हैं और उन्हें एक एपिसोड के लिए करीब 70 से 80 हजार की फ़ीस मिलती हैं.
- आत्माराम तुकाराम भिड़े :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार अभिनेता मंदार चंदावरक निभाते हैं. इस जबरदस्त एक्टर को एक एपिसोड के लिए 80 हजार का भुगतान किया जाता हैं.
- अब्दुल :- टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता शरद शांक्ला तारक मेहता शो में अब्दुल के किरदार में दिखाई देते हैं और उन्हें एक एपिसोड के लिए करीब 35 हजार का भुगतान किया जाता हैं.
- सुनैना फौजदार :- शो में तारक मेहता की पत्नी अंजलि भाभी का किरदार गलैमरस अभिनेत्री सुनैना फौजदार निभाती हैं और उन्हें एक एपिसोड के लिए लगभग 25 हजार रूपए दिए जाते हैं.
- बबीता जी :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड की शूटिंग के लिए 50 हजार की मोटी फ़ीस दी जाती है. दोस्तों शो में बबिता जी का एक लड़के के साथ चक्कर भी चल रहा था और हालही में खरबो के मुताबिक अब वो लड़का उनका बॉयफ्रेंड है।