क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो को चलाना अब इस टीम के लिए प्रेशर बन गया है क्या जिस शो को प्यार से और प्रेशर से शुरू क्या था उस शो को कंटिन्यू रखने में अब दिक्कत आ रही है यही कारण है की अब शो पर जो कंटेंट का स्टड है वो गिरता जा रहा है और गलतियां होती जा रही है क्या इस शो के जो टीम मेंबर है वो दूसरे कामो में ज्यादा वयस्थ है या दूसरे इवेंट में जाने वाले ज्यादा वयस्थ है जिसकी वजह से शौकी क्वालिटी पर भरी असर पड़ रहा है पिछले कुछ दिनों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा कुछ ऐसी खबरे सामने आ रही है जहाँ शो की टीम तो टूटी ही है और कंटेंट के नाम पर कुछ भी दिखाया जा रहा है। पहले ये शो करंट अफेयर्स पर सोशल मुद्दों पर बना करता था और कही न कही एक ज्ञान की बात आती थी लेकिन अब शो का कांसेप्ट बिलकुल ही बदल गया है और कुछ ऐसे ही किसी जानवर पर पूरा हफ्ता निकल देंगे घर में शूट ही करेंगे।

कहा जा रहा है की पहले जो शो हुआ करता था वो तो था ही नहीं और हालही में तो इस शो में इतनी बड़ी गलती की गयी जिसके कारण शो की मेकर असित मोदी को पब्लिकली माफ़ी मांगनी पड़ी लता मंगेशकर जी का गाना जो बजाय गया था उस गाने को कब रिलीज़ किया गया उसका साल गलत बता दिया गया 63 में ये गाना रिलीज़ हुआ था लेकिन शो में 65 बताया गया जिस कारण सोशल मीडिया में लोगो ने इस शो को कॉल आउट करना शुरू कर दिया और फिर असित कुमार मोदी जो इस शो के मेकर है उन्होने इस डेट की गलती के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी इस माफीनामे पर ही जो लोगो के रिएक्शन है उससे साफ़ पता चलता है की जिस शो ने लोगो का दिल जीत लिया था और ऑडियंस ने इस शो को इतना बड़ा बनाया था वो शो अब ओडेन्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है शो की क्वालिटी अब कम होती जा रही है। ना तो कोई मैसेज होता है शो के आखिर में और ना ही कोई मुद्दा होता है बस ऐसे ही चलाये जा रहे है।
अब एक यूजर ने कहा की 2014 में इन्होने मंगाई के बारे बताया था और कंटेंट भी काफी अच्छा बनता था और शो के एन्ड में मेहता साहब कुछ अच्छा सा बोल कर जाते थे लेकिन अब उन्होंने वो भी बंद कर दिया है ना ही प्रोडक्शन की बात होती है और ना ही इन्फ्लेशन की वही एक और यूजर ने कहा की पहल हम शो देखते थे की जोक्स के लिए कॉमेडी के लिए लेकिन अब तो ये बेवजह का ज्ञान देने लगे है हमे इसकी जरूर नहीं है तुम्हारा काम है कॉमेडी करना बस वही करो वही एक और यूजर ने कहा की भाई तुम्हे अब कोई नहीं देखता है अब बंद कर दो ये शो। अब जनता ने ये बता दिया है की अब सालो साल ये शो गिरता जा रहा है ये शो अब बंद हो जाना चाहिए।