सफल कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. यह धारावाहिक बीते 13 सालों से देश दुनिया का मनोरंजन कर रहा है और इसने अपने नाम ख़ास रिकॉर्ड बना रखा है.यह शो हर किसी को ख़ूब पसंद आता है।इसके किरदारों ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट पहचान बनाई है।आज हम आपको ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकारों के बचपन और जवानी के दिनों की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था.इसका निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है।यह टीवी शो अभी तक का सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है.सबसे ज्यादा एपिसोड का प्रसारण करने के लिए इस शो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है।

2019 में हो गए है अप्पीसोदेस पुररे
3 जून 2019 तक यह 2744 एपिसोड पूरे कर चुका है. इसकी कहानी तारक मेहता के “दुनिया ने ऊन्धा चश्मा” पर आधारित है, जो एक गुजराती साप्ताहिक अखबार चित्रलेखा के लिए लिखते थे।तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा कॉमेडी सीरियल है,जो बिना रुके और लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। न तो इसमें कभी कोई लीप आया और न ही कैरेक्टर्स को लेकर कोई छेड़छाड़ ही की गई.शो के किरदार घर-घर में पॉपुलर हैं। जेठालाल, दयाबेन, बाबूजी, टप्पू, मेहता साब, सोढी और पोपटलाल जैसे कैरेक्टर तो लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं।बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन है।
दयाबेन का किरदार अभिनेत्री दिशा वकानी निभाती थीं।
वे साल 2017 में शो छोड़ चुकी है और उनकी वापसी के कोई आसार नज़र नहीं आते है। उनके किरदार को घर-घर में बहुत ख़ास और बड़ी पहचान मिली है. बचपन में दिशा क्यूट होने के साथ ही खूबसूरत भी थीं।रोशन भाभी’ के किरदार से जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने दर्शकों के बीच अच्छी पहचान बनाई है. हाल ही में जेनिफर ने अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें हमेशा से ही ग्लैमर से काफी अटैचमेंट रहा है।
डॉ. हाथी के रोल में अभिनेता निर्मल सोनी नज़र आते हैं। डॉ. हाथी का हंसता-मुस्कुराता चेहरा हर किसी के चेहरे पर चमक बिखेर देता है। तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि निर्मल जवानी में काफी हैंडसम लगते थे।