शाहरुख़ खान की लीडिंग लेडी बनकर तापसी पन्नू राजकुमार हिरानी की फलम डंकी में दिखाई देने वाली है। काफी समय से ऐसी खबरे थी कि शाहरुख़ और हिरानी का कोलेब होने वाला है और इस फिल्म की हेरोइन तापसी पन्नू होंगी। तापसी से इस बात को लेकर सवाल किया गया था लेकिन तब उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि उनको फिल्म में कास्ट नहीं किया गया है। लेकिन जब से फिल्म की ऑफिसियल घोषणा हुई है तबसे तापसी अपने दिल की बात और अपनी ख़ुशी खूब डंका बजा-बजा कर अलग अलग लीडिंग साइट्स और बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल्स के साथ शार्ट कर रही है।

अब तापसी ने शाहरुख़ को लेकर अपनी एक सीक्रेट चाहत का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें शाहरुख़ खान के साथ शूट से ज्यादा क्या काम करना पसंद है। दरअसल खबरे है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है और फिर हर रोज़ 40 दिनों तक तापसी और शाहरुख़ को मुंबई में लगे सेट पर शूटिंग करनी है। उसके बाद पंजाब में शूट होगा जिसके बारें में सोचकर ही तापसी बहुत ज्यादा खुश है।
क्युकी हर दूसरे स्टार की तरह तापसी भी शाहरुख़ के चार्म, टैलेंट और उनके ह्यूमर पर फ़िदा है। शाहरुख़ के साथ पहली बार काम करने पर बात करते हुए तापसी ने क्या कहा हम आपको बता देते है। तापसी ने कहा “शाहरुख़ सर के साथ मैं उस समय को उनके साथ ऑफ स्क्रीन बिताने के लिए मैं सबसे ज्यादा बेचैन हूँ। जहाँ मैं उनके साथ बेथ कर आराम से बात कर सकू। क्युकी मुझे उनकी फिल्मो से परे उनकी शख्सियत से भी प्यार है।
जो हास्य उनके पास जो अनुभव और जो ईमानदारी के साथ वो अपने अनुभवों को बताते है। मैं उन अनुभवों को सुन्ना चाह्हती हूँ। जो उन्होंने उन सालो में फेस किये है, जिसकी वाह से उन्होंने आज ये सब कुछ बनाया है और इस मुकाम तक पहुंचे है।” तापसी यही नहीं रुकी बल्कि उन्होंने कहा कि “मुझे ये मैंने में कोई शर्म नहीं है कि मुझे नहीं पता था कि इससे बड़ा भी मेरे लिए कुछ हो सकता है।
मैं इसके बारें में कभी बात नहीं कर रही थी या घोषणा नहीं कर रही थी क्युकी मुझे लगता था कि कही गड़बड़ ना हो जाए। तापसी पन्नू ने कहा कि 10-12 साल पहले दिल्ली में बैठकर ऐसे किसी करिश्मे के बारें में सोच भी नहीं सकती थी।” खैर तापसी पन्नू शाहरुख़ और हिरानी के सात काम करने वाले पल का कितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी ये तो उसी दिन सबके सामने आ गया था जब शाहरुख़ ने वीडियो शेयर कर फिल्म का एलान किया था।
तापसी ने शाहरुख़ के साथ काम करने का अपना वेट और प्रोजेक्ट को लेकर अपनी जिज्ञासा दो पोस्ट में बयान करी। ऐसे में जब दोनों साथ में स्क्रीन पर आएंगे, असली मज़ा तो दोनों की जोड़ी को तब देखने में आएगा। अभी फिलहाल शाहरुख़ का किरदार भी फिल्म से बताया नहीं गया है।