June 3, 2023

स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा पर लगाया बड़ा आरोप, बोलीं- ‘मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने उनकी लव लाइफ को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। एक्ट्रेस ने ‘जहां चार यार’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान यह बात कही।बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। स्वरा लगभग हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आ जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टनर ढूंढ़ना कचरा छानने जैसा है। केवल इतना ही नहीं स्वरा ने उनकी लव लाइफ बर्बाद करने का आरोप इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा पर मढ दिया।

स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा पर लगाया बड़ा आरोप।

स्वरा भास्कर ने कहा”मैं आदित्य चोपड़ा सर और शाहरुख खान को अपनी लव लाइफ बर्बाद करने का जिम्मेदार ठहराती हूं। मैंने छोटी उम्र में शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखी थी और तब से ही मैं उस ‘राज’ की तलाश कर रही हूं, जो बिल्कुल शाहरुख जैसा दिखता हो लेकिन ‘राज’ हो। मुझे यह बात समझने में कई साल लग गए कि असल जिंदगी में कोई ‘राज’ है ही नहीं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं रिलेशनशिप्स में बहुत अच्छी नहीं हूं।

फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आएंगी स्वरा भास्कर।

बता दें कि स्वरा भास्क जल्द ही फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में यह बात कही। वहीं ‘जहां चार यार’ की बात करें तो इस फिल्म में स्वरा के अलावा एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा, शिखा तलसानिया और मेहर विज भी लीड किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में चार महिला दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी। वुमेन सेंट्रिक यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *