March 28, 2023

फिल्मे नहीं मिलने पर भड़की स्वरा भास्कर, आइये जानते की कुश कहा ।

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। अक्सर आपने उन्हें देश के तमाम बड़े मुद्दों पर अपनी राय देते हुए भी देखा होगाm स्वरा सभी राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय देती है लेकिन स्वरा का ये बोल्ड और मुखर स्वभाव उनके करियर में आड़े आ गया है। एक बड़े मीडिया चैनल के मैगजीन से बातचीत के दौरान स्वरा ने बताया कि कैसे उनकी राय की वजह से उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थीं। स्वरा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जहां चार यार’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। महिलाओं पर आधारित यह फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से स्वरा ने तीन साल बाद बड़े परदे पर वापसी कि है। ऐसा कहा जा रहा है स्वरा के डूबते करियर को बचाने के लिए यह फिल्म रामबाण साबित होगी । बता दें स्वरा के बेबाक राजनीतिक बयानबाजी के वजह से उन्हें कई बार फिल्मों से हटाया जा चुका है।

फिल्मे नहीं मिलने पर भड़की स्वरा भास्कर।

स्वरा ने कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से मन की बात कहने का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्हें कई मोर्चों पर नुकसान उठाना पड़ा है। इनमें सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थी। स्वरा ने कहा- ‘लोगों ने मुझसे कहा कि ‘फिल्म के लोग आपको कास्ट करने से बहुत डरते हैं। फिल्म इंडस्ट्री और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में डर का माहौल है। लेकिन अच्छी बात यह है कि मुझे स्वतंत्र दिमाग वाले निर्माताओं और निर्देशकों से समान काम और समर्थन मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर चल रहे बॉलीवुड बॉयकॉट चलन पर भी अपनी राय रखी। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मे लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के बॉक्स ऑफिस पर पस्त होने के बाद अब बॉलीवुड में कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी नहीं। इसका अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल हो गया है। स्वरा का मानना है कि ऐसा कुछ नहीं है। सब कुछ कंटेंट पर निर्भर करता है।

आइये जानते है स्वरा ने के अंकुश कहा

स्वरा ने कहा- ‘पूरी तरह से नहीं। मेरी राय में, उचित बजट में अच्छी सामग्री हमेशा काम करती है। बेशक, यह उथल-पुथल और बदलाव का समय है। कोरोना काल में सिनेमाघर बंद थे लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म ने उसकी भरपाई की और दर्शकों का फिक्मे देखने के पैटर्न को भी बदल दिया. इसके बावजूद हमने हर दो महीने में एक हिट फिल्म दी है। वहीं फिल्म ‘चार यार’ में वीरे दी वेडिंग की शिखा तलसानिया भी स्वरा के साथ फिर से बड़े परदे पर नज़र आएंगी। फिल्म में स्वरा के साथ मेहर विज और पूजा चोपड़ा भी अहम भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *