सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद आखिरकार उनकी एक इच्छा पूरी करने की कोशिश करी जा रही है ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उनके कुछ फैंस। इंडियन फिल्म फेस्टिवल के नाम से मेलबर्न में एक मेले का आयोजन होता है, और उसमे सुशांत सिंह राजपूत को बुलाया तो गया था, लेकिन उन्हें MCG का दौरा नहीं कराया गया था, लेकिन सबसे ज्यादा जो इसके काबिल थे वो सुशांत सिंह ही थे क्युकी उन्होंने धोनी की बायोपिक में काम किया था।

लेकिन अब उनके जाने के एक साल बाद, सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनकी तस्वीर के साथ उधर पहुचेंगे और उनकी इस अधूरी इच्छा को पूरा करेंगे। शुशांत ने अपने एक फैन को बताया था की वो MCG का दौरा करना चाहते है लेकिन उनके पास उस समय 2 दिन का ही समय था, और यह 2 दिन का समय बहुत की कम होता है MCG में अपॉइंटमेंट लेने के लिए, इसीलिए उन्हें यह टूर नहीं कराया जास्का था और उसके बाद फिर कभी मौका आया ही नहीं जो सुशांत ऑस्ट्रेलिया पॅहुचते और उन्हें यह यात्रा कराई जाती।
बरहाल अब 27 जून को ऑस्ट्रेलियाई समय के हिसाब से सुबह 9:45 पर गेट नंबर 3 पर कुछ सुशांत के फैंस इकठ्ठा होंगे, इसके लिए उन्होंने टिकट्स भी लिए है। और अगर आप ऑस्ट्रेलिया में रहते है और इस यादगार यात्रा का हिस्सा बनना चाहते है तो आप भी इसमें हिस्सा ले सकते है।
यह एक छोटी सी कोशिश है शुशांत सिंह राजपूत के फैंस की उस अधूरी इच्छा को पूरी करने की जो सुशांत जीतेजी पूरी नहीं कर सके। वर्ल्ड योग दिवस के दिन भी सुशांत सिंह राजपूत का जो मामला है वो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। यह वो ताकत है जो बताती है बार बार की शुशांत के जो चाहने वाले है वो पूरी शिद्दत से लगे हुए है।
और वो सभी चाहते है की जल्द से जल्द शुशांत को न्याय मिल सके। ट्विटर पर आठवे नंबर पर #cbifasttrackssrcase और अब तक करीब एक लाख २१ हज़ार से भी ज्यादा ट्वीट्स इसपर हो चुके है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो सोशल मीडिया पर रोज़ छाया रहता है। लोगो ने अभी तक हार नहीं मानी है और न ही वो मानेंगे, और यह न्याय की जंग साथ मिलकर लड़ेंगे।