दोस्तों बॉलीवुड में हुए एक बड़े हादसे की खबर आज सुबह हमपर पहुंची है और हम उस दुखद खबर आप सब को इस पोस्ट में बातएंगे। शुशांत सिंह राजपूत जिनका देहांत पिछले साल हुआ था उनको लेकर आज हम एक बड़ी खबर आपको बताने वाले है। आज 17 नवंबर को सुबह के साढ़े 6 बजे के करीब शुशांत सिंह राजपूत के 5 और परिवारजनो का एक कार एक्सीडेंट में दिहंत हो गया। ये सड़क दुर्घटना सुबह के साढ़े 6 के करीब हुई थी। यह हादसा बिहार के लखीसराय के हलसी एरिया में हुआ था। इस हादसे की वजह शुशांत के परिवार वालो की SUV कार का ट्रक के साथ टक्कर होना बताया जा रहा है।
इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में शुशांत के परिवार के पांच लोगो की मृत्यु हो गई। इस हादसे में 4 और लोगो का हादसा हुआ और वह बुरी तरह से घायल है। फिलहाल उनका इलाज लखीसराय के जमुई अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि ये हादसा सुबह के समय में हुआ था जब शुशांत के रिश्तेदार पटना से जमुई जा रहे थे। शुशांत के रिश्तेदार अभी शुशांत के कजिन जो एक हरयाणा पुलिस अफसर थी ओ पी सिंह, उनके अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे।
इस हादसे में ललित सिंह जो ओ पी सिंह के साले थे उनका दिहांत हो गया। ललित सिंह के साथ उनके दो बेटे राम चंद्र सिंह और अमित शेखर, उनकी बेटी बेबी कुमारी और भांजी अनीता देवी का दिहांत हो गया। इस हादसे में उस SUV कार के ड्राइवर प्रीतम कुमार भी मारे गए। जो लोग इस हादसे में घायल हुए है उनके नाम है प्रशांत कुमार, बाल्मीकि सिंह, बालमुकुंद सिंह और टोनू सिंह। हलसी पुलिस ठाणे के इंचार्ज अवधेश कुमार ने इस हादसे की वजह बताई।
उन्होंने बताया की एक ट्रक तेज़ी से विपरीत दिशा से आ रहा था और वह SUV कार में जाकर टकरा गया। इस कार के अंदर 10 लोग सफर कर रहे थे। इस हादसे में 6 लोगो की मौत हादसे की जगह पर ही हो गई और बाकी के 4 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर उस जगह से फरार हो गया।
ये हादसे के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे है। कुछ लोगो का कहना है कि ये किसी की सोची समझी साजिश है तो वही पुलिस प्रशासन इसको सिर्फ एक सड़क दुर्घटना बता रहे है। पुलिस ने अभी SUV और ट्रक दोनों को कब्ज़े में ले लिया है और ट्रक के ड्राइवर की तालाश अभी जारी है। पहले शुशांत सिंह राजपूत का जाना और फिर एक साल बाद ही परिवार में 5 और लोगो का दिहांत होना, ये इस परिवार के लिए काफी दुखद घड़ी है।