March 24, 2023

अक्षय ने सनी देओल छीनी है फिल्म पृथवीराज, डायरेक्टर की पहली पसंद थे सनी पाजी

एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा जैसी फिल्मे करने के लिए जाने जाने वाले अक्षय कुमार अपनी लाइफ की पहली ऐतहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म में हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में नज़र आने वाले है। जबसे इस फिल्म के साथ अक्षय का नाम जुड़ा है तबसे ही फिल्म को सुपरहिट का तमंगा थमा दिया है। अब जब ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है तो फिल्म से ज्यादा अक्षय से लोगो की उमीदे बढ़ गयी है। हलाकि अक्षय इस फिल्म में नहीं होते अगर सनी देओल के साथ बात-चित सेट हो जाती तो।

क्युकी पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ काम करने वाले इस फिल्म में स्टार्टिंग से डायरेक्टर की मदद करने वाले कोई और नहीं बल्कि सनी देओल ही है। यहाँ तक की फिल्म के डायरेक्टर की पहली पसंद भी पृथवीराज के लिए सनी देओल ही थे। खबरों के मुताबिक पृथवीराज के लिए ओरिजिनल कास्टिंग की डिटेल शेयर करते हुए करीबी सूत्रों ने कहा “पृथ्वीराज चौहान की भूमिका के लिए सनी देओल चन्त्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद थे।

पांच साल पहले जब वे वाराणसी में मोहल्ला अस्सी की शूटिंग कर रहे थे, तब द्विवेदी और देओल के बीच पृथवीराज को लेकर लम्बी बात-चित हुई थी। फिल्म, उसके किरदार, उसके चाल-ढाल को लेकर उसके बोलने तक की शैली तक को लकर बात-चित तक हो गयी थी। यहाँ तक की उन्होंने किरदार के लुक और आवाज़ की क्वालिटी पर भी बात कर ली थी।” सनी देओल खुद भी इस फिल्म में काम करना चाहते थे।

उन्होंने अपने दिमाग और शरीर को इस फिल्म के लिए तैयार करना शुरू कर दिया था। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो सनी देओल की जगह आखिर में अक्षय कुमार का नाम आया और उन्हें फिल्म क लिए फाइनल कर लिया गया। इस पर एक अंदर के इंसान ने जानकारी देते हुए बताया “सनी के साथ फिल्म को लेकर सब कुछ ट्रैक पर था।

लेकिन जब यशराज फिल्म्स फिल्म के प्रोडूसर के तौर पर एंटर हुई तब सब कुछ बदल गया। यशराज फिल्म्स चाहती थी कि पृथ्वीराज में सनी देओल की जगह कोई बड़ा स्टार, जो अपनी फिल्मो से लगातार दर्शको का मनोरंजन कर रहा हो, शामिल हो। और इसी वजह से सनी देओल की अजगह मेकर्स ने अक्षय कुमार को पृथवीराज के तौर पर साइन किया।”

इस पूरे मुद्दे पर सनी देओल का कहना है कि फिल्म के निर्माता को वो शायद फिट नहीं लगे होंगे। इसी वजह से अक्षय कुमार को मेकर्स ने फिल्म के किरदार के लिए चुना। लेकिन सनी देओल को इस बात की ख़ुशी है कि भले ही वो इस फिल्म में काम नहीं कर रहे लेकिन वो फिल्म बन तो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *