March 28, 2023

शाहरुख़ से 16 साल तक नाराज़ थे सनी देओल, इस वजह से हुई थी लड़ाई

वैसे तो शाहरुख़ खान बेहद ही हसमुख और मजेदार एक्टर है लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद एक सुपरस्टार ने शाहरुख़ खान से 16 साल तक बात नहीं करी और वो सुपरस्टार है सनी देओल। दरअसल आज से 28 साल पहले फिल्म ‘डर’ में शाहरुख़ खान और सनी देओल ने एक साथ काम किया था। शाहरुख़ खान ने इस फिल्म में विलेन का रोल निभाया था और सनी रोमांटिक किरदार में थे। लेकिन इस दौरान फिल्म का एक और किस्सा है जो काफी मजेदार है। ये किस्सा सनी देओल के गुस्से से जुड़ा है जो शाहरुख़ खान के साथ उनका मन मोटाव हो गया था और फिर सालो तक दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं करी।

दरअसल एक बार सनी ने डर फिल्म से जुड़े एक किस्से को एक इंटरव्यू में शेयर किया था। उन्होंने फिल्म में अपनी कुछ नाराज़गी बताई थी। उन्होंने बताया था कि वह यश चोपड़ा व फिल्म के कई सीन्स से नाखुश थे। उनका मन्ना है कि फिल्म में विलेन जो कि साइड रोल था उसके किरदार को ऐसे गड दिया गया कि वह हीरो पर भी भारी पड़ने लगा। सनी का कहना था कि विलेन को हीरो बना दिया जायेगा इस बारें में उन्हें पहले नहीं बताया गया था, इसीलिए उन्हें इस फिल्म से धोका महसूस होता है।

मीडिया खबरों में कहा जाता है कि सनी इतना नाराज़ हो गए थे कि उन्होंने यश चोपड़ा के साथ ना काम करने का फैसला किया था। बताया जाता है कि डर फिल्म में कमांडो के रोल में सनी देओल को विलेन शाहरुख़ खान के हातों चाकू से मरना होता है, लेकिन सनी इस सीन से सहमत नहीं थे। उनका मन्ना था कि कमांडो और इतने फिट शख्स को कोई कैसे चाकू मार सकता है। वही यश चोपड़ा अपने निर्धारित किसी सीन में बदलाव नहीं चाहते थे।

यश चोपड़ा इतने सीनियर थे कि उनसे कोई कुछ कहने की हिम्मत नहीं करता था। लेकिन सनी देओल अपना आपा खो बैठे। शूटिंग के दौरान सनी का हाथ अपनी पैंट की जेब में था और उनका गुस्सा इतना बढ़ गया था कि उनकी जेब फट गई। कहा जाता है कि सनी ने शाहरुख़ से बात करने के कई सालो तक कोशिश नहीं करी। सनी देओल किसी पार्टी और फंक्शन में भी नहीं जाते थे। क्युकी वो नहीं चाहते थे कि उनका शाहरुख़ से कोई आमना-सामना हो।

वैसे हालही में जब सनी के बेटे करन देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ रिलीज़ हुई तो शाहरुख़ ने ट्विटर पर करन को बधाई दी थी। जिसपर सनी ने भी रिप्लाई किया था। वैसे इस पूरे मामले को एक काफी लम्बा वक़्त गुज़र चुका है। फ़िलहाल शाहरुख़ और सनी के बीच दूरी खत्म हो गई है, लेकिन ये सनी की ज़िन्दगी की वो लड़ाई थी जिसकी चर्चा सनी हमेशा खुले तौर पर करते आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *