March 28, 2023

फ्लॉप फिल्मो के बाद लौटे सनी देओल, कौन होगा ग़दर 2 का हीरो ?

साल 2022 में जिन फिल्मो के सिक्कूअल का लोगो को इंतज़ार रहेगा, उनमे ग़दर एक प्रेमकथा भी शामिल है। साल 2001 में आई इस कथा की याद आज भी दर्शको के दिलो-दिमाग में ताज़ा है। यही कारण है कि फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म का सीक्वेल लेकर आ रहे है। लेकिन इस बार फिल्म का हीरो होगा वो छोटा सा बच्चा जिसने अमीषा पटेल और सनी देओल के बेटे की भूमिका निभाई थी। उत्कर्ष शर्मा निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे है। उत्कर्ष ने ही फिल्म में ‘चरणजीत’ उर्फ़ जीते का रोल निभाया था। एक बाल कलाकार होने पर उनकी यह पहली फिल्म थी। वही जीते अब बड़ा हो गया है और ग़दर फिल्म के सीक्वेल का हीरो है।

हलाकि हीरो के रूप में उत्कर्ष शर्मा ने साल 2018 में अपनी बॉलीवुड पारी शुरू करी थी। उनकी पहली फिल्म का नाम था ‘जीनियस’। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी और अनिल शर्मा परेशान थे कि बेटे को कैसे इंडस्ट्री में जमाया जाएँ। तब उन्होंने यही तरीका सबसे अच्छा लगाया कि ग़दर के सीक्वेल से सबसे अच्छा कुछ नहीं हो सकता, जो उत्कर्ष को जनता के बीच पहचान दे। इस फिल्म से ही उत्कर्ष का करियर चलने की उम्मीद है। मगर सवाल ये है कि क्या ग़दर के सीक्वेल से बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचेगा ?

2001 में ग़दर के रिलीज़ से साल 2022 की दस्तक तक एक लम्बा अरसा गुज़र चूका है और सिनेमा पूरी तरह से बदल गया है। ग़दर के बाद अनिल शर्मा बतौर निर्देशक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। बीच में उन्होंने केवल साल 2007 में देओल पिता पुत्र के साथ अपनी जैसी औसत फिल्म दी थी। इसके अलावा इस दौर में आई उनकी सभी बाकी की 5 फिल्मे फ्लॉप हुई। फिल्म ‘जीनियस’ तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों की मौजूदगी में एक हादसा साबित हुई।

ऐसे में ग़दर 2 में तभी कोई चमत्कार हो सकता है जब अनिल शर्मा बदले हुए समय के हिसाब से कहानी को कहे। ग़दर के लेखक शक्तिमान के करियर में भी इस फिल्म के अलावा कोई और सफलता नहीं है। जहाँ तक सनी देओल के स्टारडम का सवाल है, तो उनकी आखिरी हिट फिल्म ‘इंडियन’ साल 2001 में आई थी। इसके बाद से उनके करीब 30 फिल्मे टिकट खिड़की पर आई और फिल्म अपने के औसत रिजल्ट को छोड़कर बाकी 29 फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर साबित हुई।

कहने का मतलब ये है कि आज कि डेट में सनी देओल 29 फिल्मो के फ्लॉप हीरो है। ऐसे में ग़दर 2 के लिए ये दावा भी नहीं किया जा सकता कि सनी देओल के स्टारडम के कारण जनता सिनेमा घरो तक खींचे चले आएंगे। ग़दर 2 की बात करे तो 1 दिसंबर से हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी।

प्रोडक्शन हाउस, फिल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ हो चूका है। अनिल शर्मा और zee studios फिल्म के प्रोडूसर्स है। लेकिन शूटिंग के साथ ही इस फिल्म से विवाद भी जुड़ गया। काँगड़ा के जिस विशाल मकान में प्रोडूसर और डायरेक्टर ने शूटिंग करी, उस मकान के मालिक ने शूटिंग का किराया 56 लाख रूपए होने का दावा किया।

लेकिन निर्माता सिर्फ 11 हज़ार रूपए देकर वहां से 18 दिसंबर को अपना सबकुछ पैक करके लौट आए। बताया जाता है कि शूट पूरा हो चूका है अब पोस्ट प्रोडक्शन में एडिटिंग समेत VFX वगेरा का काम बाकी है। आने वाले समय में हम इस फिल्म से जुडी खबरे आपके लिए लाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *