सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में नज़र आयी वेटरन अभिनेत्री सुनीता शिरोल इस समय बेहद मुश्किलों का सामना कर रही है। सुनीता शिरोल की फाइनेंसियल हालत इतनी ख़राब है कि उनका ज़िंदा रहना भी मुश्किल हो रहा है। सुनीता शिरोल ने श्रापित, द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह, बजरंगी भाईजान और मेड इन चाइना जैसी फिल्मो में काम किया है। लेकिन वो आज कई स्वस्थ बीमारियों के कारण अपने बिस्तर तक ही सिमित रह गयी है। इ टाइम्स कि रिपोर्ट के मुताबित सुनीता शिरोल ने कहा है मैं तब तक काम कर रही थी जब तक महामारी नहीं आ गयी।
मैंने उस दौरान जीवित रहने के लिए अपनी सारी सेविंग्स का उपयोग कर लिया। दुर्भाग्य से मुझे उस समय किडनी में संक्रमण और घुटने में तेज़ दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
वह काफी बुरा वक़्त था, लेकिन उससे ज्यादा बुरा तो मेरे साथ तब हुआ जब मैं अस्पताल में दो बार गिर गयी और मेरा बायां पेअर टूट गया। मैं इसे अब और नहीं मोड़ सकती। मेरी पहले भी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और मैं दूसरी बीमारियों से भी जूझ रही हूँ। इस बीच वो एक्ट्रेस अनूपं अलंकार के घर पर रह रही है।
सुनीता ने इस बारे में बताया मैं एक फ्लैट में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी, लेकिन मैं तीन महीने तक भुक्तान नहीं कर सकीय, क्युकी मेरे पास पैसे नहीं बचे थे। नूपुर को मेरी मदद करने भेजने के लिए में CINTAA की आभारी हूँ। वह मुझे फिलहाल अपने घर ले आयी है और मेरे लिए एक नर्स भी हिरे की है। मैं काम शुरू करना चाहती हूँ क्युकी मुझे पैसे की जरुरत है, लेकिन मेरे पेअर की हालत बिगड़ रही है और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से चल पाऊँगी या नहीं।
जब तक मैं अपने पैरो पर कड़ी नहीं हो सकती, तब तक मुझे आर्थिक मदद कि ज़रूरत है। अपने अतीत को याद करते हुए वह कहती है, मैंने अपने पुराने दिनों में बहुत कुछ कमाया है और ज़रूरतमंदो कि मदद कि है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीवन के इस चौराहे पर कभी आउंगी। मैंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने पति और मेरे द्वारा स्थापित कंपनी में निवेश किया था।
हालांकि, गोदाम में आग लग गयी और हमने सब कुछ खो दिया। 2003 में मेरे पति का निधन हो गया। आज में दुनिया के रहम और कर्म पर हूँ। जीवित रहना बहुत कठिन है। मुझे इस बात का अफ़सोस है कि मैंने मेरे बुरे वक़्त के लिए पैसे नहीं बचाये और मुम्बा में अपना घर नहीं बनाया।
ऐसे में सवाल यह है कि भाईजान सलमान खान मसीहा बन कर सामने आएंगे और सुनीता शिरोल की मदद करेंगे। बॉलीवुड की इतनी सीनियर एक्ट्रेस की मदद करने के लिए क्या सलमान खान खोलेंगे अपनी तिजोरी। उम्मीद करते है सुनीता जी को जल्द से जल्द इंडस्ट्री से मदद मिले और दुआ करते है की सलमान सुनीता जी की मदद के लिए आगे आये।