March 30, 2023

जैकलीन को दिया 52 लाख का घोड़ा, तो नोरा को दी BMW कार, ढग सुकेश का क्या रिश्ता ?

इस पोस्ट में हम आपको एक चौकाने वाली खबर बताने जा रहे है। आपने सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नॅंडेज़ की अब तक दो तस्वीरें देखली है और आपको ये भी पता चल चूका है कि दोनों के बीच किस तरह का लेन-देन चल रहा था। लेकिन अब इस लेन-देन के बारें में और भी गहरायी से छानबीन हुई है और कई सच निकल कर सामने आए है। बताया जा रहा है कि जो सुकेश चंद्रशेखर है उसने जैकलीन को 10 करोड़ रूपए के तोहफे दिए थे और जिनमे सबसे हैरान करने वाले तोहफे है उनमे है एक 52 लाख का घोड़ा। सुकेश ने एक 9 लाख रूपए की पर्शियन कैट (बिल्ली) तोहफे में दी थी।
यानी सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से तोहफे में दिया गया जैकलीन फर्नॅंडेज़ को और इसका खुलासा शनिवार के दिन उस वक़्त हुआ जब दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एनफोर्समेंट डिरेक्ट्रट ने अपनी चार्ट शीट फाइल करी जिसमे पूरा विस्तार से लिखा गया है। साथ ही ये भी बताया गया है कि नोरा फतेही को एक BMW कार और एक महंगा iphone तोहफे में दिया गया जिसकी कुल मिलकर कीमत 1 करोड़ रूपए के आस-पास है।
आप सभी जानते है कि सुकेश चंद्रशेखर के ऊपर आरोप ये है कि उसने तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए उसने कुछ VIP को कॉल किया, उनके साथ दोस्ती बधाई, उन्हें मेहेंगे उपहार दिए और साथ ही तिहाड़ में जेल में बंद एक और कारोबारी की पत्नी को ब्लैकमेल किया ये कहकर कि अगर वो 200 करोड़ रूपए दे देती है तो वो इस कारोबारी को वो छुड़ा देंगे। जबसे ये मामला सामने आया तबसे इसकी छान-बीन चल रही है। आप ये भी जानते है कि जैकलीन फर्नॅंडेज़ को इस चीज़ के लिए पूछ-ताछ के लिए बुआलया भी गया था।
उस वक़्त जैकलीन की तरफ से ये कहा गया कि वो इस मामले में पीड़ित है। अब पता ये चलरा है कि उनको 10 करोड़ रूपए के तोहफे मिल रहे है। पीड़ित होने के बाद भी उनको 52 लाख रूपए का एक घोड़ा तोहफे में दिया गया है। नोरा फतेही को भी इस मामले के सम्बन्ध में समन दिया गया था और उनसे भी पूछताछ करी गयी थी, और अब सामने ये आ रहा है कि उन्हें भी BMW कार गिफ्ट करी गयी थी। ये कैसे पीड़ित लोग है जो करोड़ो रुपयों के तोहफे बटोर रहे है और खुदको पीड़ित कह रहे है।
जैकलीन फर्नॅंडेज़ के लिए यहाँ एक सवाल और बनता है। जैकलीन इस देश से यानी भारत की नागरिक नहीं है, वो श्रीलंका से आती है। इस देश ने उन्हें मौका दिया अपना करियर बनाने का। उनकी जगह किसी भारतीय टैलेंट को मौका मिल सकता था लेकिन किसी भारतीय टैलेंट को मौका न देते हुए हमने उन्हें मौका दिया अपने देश में उनका करियर बनाने का, और पता ये चलता है कि वो हमारे ही देश में एक आपराधिक गतिविधि में इस तरह से लिप्त पायी गयी है।
हलाकि मामला अभी अदालत में चल रहा है, छानबीन चल रही है। लेकिन जो सच सामने आ रहे है वो बोहोत सारे सवाल खड़े करते है, कि जो ऐसा देश जो आपको करियर बनाने का मौका दे रहा है वह पर आप पर इस तरह का आरोप लगता है कि आप किसी व्यक्ति के साथ मिलकर एक गैरकानूनी काम करने की कोशिश करी, इतने महंगे तोहफे लिए और जो तस्वीरें आ रही है वो बोहोत कुछ सच ब्यान कर ही रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *