March 28, 2023

मां की साड़ी में बहुत हसीन लग रही सुहाना खान फोटो देख लोगों ने कहा

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनन्य पांडे की चचेरी बहन अलाना की आज यानी 16 मार्च को शादी होने वाली है, इसी बीच प्री वेडिंग फंक्शन से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, अलाना के प्री वेडिंग में बॉलीवुड के कई स्टार नजर आए इस फंक्शन में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आई, सुहाना खान की एंट्री ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. सुहाना खान का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. सुहाना खान इन तस्वीरों में साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही है.

सुहाना ने दिए किलर पोज | मां गौरी खान की साड़ी में बला सी खूबसूरत लगीं सुहाना  खान! फोटोज देख लोगों ने कहा, "कतई जहर" Photogallery at BollywoodLife.com

साड़ी पहने दिखी सुहाना खान

सुहाना खान की जो नई तस्वीर सामने हैं उस फोटो में शाहरुख खान की बेटी साड़ी में पहने हुए दिखाई दे रही हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान साड़ी में बहुत प्यारी लग रही है, सुहाना खान का यह लुक सबका दिल जीत रहा है. सुहाना खान जब साड़ी पहने रैम के सामने आए तब उनकी एंट्री ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया सुहाना खान का ये लुक आते ही छा गया.मां की साड़ी में सुहाना खान ने बरपाया कहर, सिंपल लुक में भी लगीं बेहद  खूबसूरत... - Prasad Khabar

इन तस्वीरों में सुहाना खान अपने हाथ में छोटा सा पर्स लिए हुए हैं, सुहाना खान की इस छोटे से पर्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सुहाना खान की तस्वीरों में साड़ी के साथ-साथ डीपनेक ब्लाउज पहने हुए दिखाई दी, सुहाना खान का यह ब्लाउज डिजाइन फैंस को काफी पसंद आ रहा है.मां गौरी खान की साड़ी में बला सी खूबसूरत लगीं सुहाना खान! फोटोज देख लोगों  ने कहा, "कतई जहर"

इस तस्वीर में सुहाना खान एक प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही है, सुहाना खान की इस प्यारी सी स्माइल पर फैंस फिदा हो गए. इस वायरल हो रही तस्वीर में सुहाना खान किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं, सुहाना खान की ये अदा आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. सुहाना खान इन तस्वीरों में जो साड़ी पहने हुए नजर आ रही है उनकी मां गौरी खान की साड़ी से मैच कर रही है सुहाना खान की तस्वीर खूब वायरल हो रही हैदिवाली पार्टी में साड़ी पहनकर पहुंची सुहाना खान, यूजर्स बोले 'क्या खूब लगती  हो...' | Suhana Khans Latest Pictures In Saree, See Beautiful Pics Of  Shahrukh Khan's Daughter | TV9 Bharatvarsh

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *