कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘दा कपिल शर्मा शो’ बॉलीवुड फिल्मो के परमोशन के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म बन चूका है। बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि सिंगर्स, क्रिकेट जगत के लोग भी इस शो में आ चुके है। सलमान खान, शाहरुख़ खान से लेकर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार तक बॉलीवुड के कई बड़े बड़े स्टार्स इस शो में अपनी फिल्मो को जमकर प्रमोट करते है। लेकिन अब तक कई ऐसे नाम भी है जो अब तक कपिल के किसी भी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ हो या ‘द कपिल शर्मा शो’ हो, किसी पर भी नज़र नहीं आए।

तो जानते है वो कौनसे सेलेब्स है जो कपिल शर्मा के किसी भी शो में नहीं आए है। सबसे पहले नाम आता है आमिर खान का। साल 2013 से कपिल शर्मा टीवी पर कॉमेडी शोज को होस्ट कर रहे है। तबसे आमिर की दंगल, पिके, धूम 3 , थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी फिल्मे आ चुकी है। लेकिन आमिर अपनी एक भी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में नहीं आए। आमिर को कई बार इस शो में आने का नेवता तक दिया गया लेकिन हर बार उन्होंने ये कहकर ऑफर ठुकरा दिया कि वो किसी भी शो में अपनी फिल्मो को प्रमोट नहीं करेंगे।
दूसरे जो बड़े स्टार है वो है रजनीकांत। सुपरस्टार रजनीकांत को कपिल के शो में मेहमान बनने के लिए कई बार बुलावा भेजा जा चूका है। लेकिन उन्होंने कभी भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई। रजनीकांत अपनी हालही में आई फिल्म ‘अण्णात्ते’ में नज़र आए थे। लता मंगेशकर भी कभी कपिल के शो में नहीं आई। कपिल शर्मा सर्वकोकिला लता मंगेशकर के बोहोत बड़े फैन है।
उन्हें कपिल ने कई बार शो में बुलाने की कोशिश करी लेकिन हर बार उन्हें नाकामयाबी ही हाथ लगी। लता जी ने हरबार उनका ऑफर ठुकरा दिया। MS धोनी भी कभी कपिल के शो में नहीं आए है। कपिल शर्मा के शो में कई दिग्गज खिलाड़ी भी आ चुके है लेकिन अब तक महेंद्र सिंह धोनी शो में नज़र नहीं आए।
दरअसल कपिल ने माही को कई बार शो के लिए बुलाने की कोशिश करी लेकिन उन्होंने हर बार वयस्थ होने का हवाला देकर ये ऑफर ठुकरा दिया। एक और खिलाड़ी है जो कभी कपिल के शो में नहीं आए और वो है सचिन तेंदुलकर। वयस्थ दिनों के चलते मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कभी मेहमान के तौर पर शो में नहीं पहुंचे। यहाँ तक कि उनकी पत्नी को नवजोत सिंह सिद्धू ने शो में आने का नेवता भी दिया था, लेकिन वो नहीं आई।