गरीबी एक ऐसा शाप है जिसे भगवन किसी बुरे से बुरे दुश्मन को भी ना दे , लेकिन आज भी हमारे देश में लाखो ऐसे लोग मोजूद है जिनके लिये एक वक़्त की रोटी जुटाना भी पहाड़ जेसा काम है | जब भी हम किसी बड़े कलाकार को देखते है तो पहला ख्याल येही आता है की इनके पास कितने करोड़ों रुपय है पर जरुरी नहीं की हमेसा से ही ऐसा हो , बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार मोजूद है जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी की शुरुआत में बहुत सी दुस्वरिया झेली है | कई कलाकार तो ऐसे है जिन्होंने कई राते तो सड़क पर सो कर ही गुजारी है , आज हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने गरीबी को बहुत ही नजदीकी से देखा और झेला है|
- जॉनी लीवर :- बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर को आप अच्छे से जानते होगे क्युकी उन्होंने ना जाने कितनी फिल्मो में काम किया है और लोगो के दिलो में अपनी एक अलग पहचान बनाई है | लेकिन उनके बचपन में उन्हें गरीबी की वजह से बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था , पेसो की कमी के कारण उन्हें सातवी क्लास में ही स्कूल छोड़ना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने पैसे कमाने के लिये सड़क पर बैट कर अखबार बेचने का कम शुरु कर दिया था |
- रजनीकांत :- साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत को भला कोन नहीं जानता , आज उनके नाम की चर्चा विदेशो तक में होती है पर अपनी जवानी के दिनों में उनकी ज़िन्दगी थोड़ी मुस्किल थी क्युकी वो अपने घर में एकलोते कमाने वाले थे | एक समय ऐसा भी था जब रजिनीकांत बस में कन्डेक्टर का काम भी करते थे , उनके जिंदगी का ये समय काफी तंगहाली का था पर उन्होंने सारी परेसनियो का डट कर सामना किया और आज उनका नाम ही काफी है.
- मिथुन चक्रवर्ती :- मिथुन चक्रवर्ती अपने समय के बड़े कलाकारों में से एक थे और आज भी उनका जलवा कायम है , मिथुन ने भी अपनी जिंदगी में गरीबी की कई तकलीफे जेहली और इतना ही नहीं उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास एक वक़्त की रोटी के भी पैसे नहीं बचे थे | एक वक़्त की रोटी के लिये भी उन्हों कई लोगो के सामने हाथ फेलाने पड़ते थे , आज भी मिथुन अपने उन दिनों को भूले नहीं है इसलिए उन्होंने एक अनाथ लड़की को अपनी बेटी माना है |