June 1, 2023

इन सुपरस्टार्स के बच्चो ने बॉलीवुड में डूबा दिया नाम, स्टार किड्स ने दी फ्लॉप फिल्मे

हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वैसे तो, स्टार किड्स या नेपो किड्स के लिए हमेशा से ही एक खुली तिजोरी साबित हुई है। परंतु फिर भी कुछ कलाकार इंडस्ट्री में ऐसे है जिनकी एंट्री तो हुई चांदी के चमम्मच के साथ लेकिन वो उन्हें सोने में तब्दील नही कर सके। जी हां….हमारी फिल्म इंडस्ट्री में आपको कई ऐसे कलाकार मिलेंगे जिनके बाप – दादाओ ने तो अपनी शोहरत के झंडे गाड़ दिए। लेकिन उनके बच्चे कहीं न कहीं फ्लॉप साबित हुए। वैसे तो इसकी लिस्ट काफी लंबी है। पर यहाँ हम उन चंद कलाकारों की बात करेंगे जिन्हें ये इंडस्ट्री अपना न सकी।

इन दिनों तो बॉलीवुड में नेपोटिस्म को लेकर खासी चर्चा भी उठी है। और उठनी लाजमी भी हैं । वो कहते है न की, “बात निकली है तो दूर तलक जाएगी” ठीक वैसे सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड ने पूरे बॉलीवुड को चंद लोगो के विरुद्ध खड़ा कर दिया। या यूँ कहे की पूरा बॉलीवुड दो खेमो में बंट गया है। बरहहाल आज बात इस मुद्दे पे करेंगे की हमारी इंडस्ट्री में ऐसे कौन – कौन से दिग्गज कलाकार है, जिनके  बच्चे है, सुपर फ्लॉप।

  • अभिषेक बच्चन :- इसमें सबसे पहला नाम आता है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी के सुपुत्र अभिषेक बच्चन का। अभिषेक ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत रिफ्यूजी से की उसके बाद कुछ फिल्मों में उनकी एक्टिंग को सराहा भी गया लेकिन बाद ये पूरी तरह फ्लॉप ही साबित हुए।

  • फरदीन खान :- मशहूर एक्टर- डिरेक्टर फ़िरोज़ खानसाल के बेटे फरदीन खान बॉलीवुड को ज्यादा रास नही आये। अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत में कुछ बेहतरीन फिल्मों जैसे – जंगल, प्यार तूने क्या किया, ॐ जय जगदीश में इनकी एक्टिंग को सराहा गया। लेकिन बाद में नशे के शिकार होने के कारण इन्होंने अपने करियर पर ब्रेक लगा दिया।

  • अध्ययन सुमन :- छोटे और बड़े परदे पर छाए रहने वाले और कई रिएलिटी शोज़ के जज रह चुके शेखर सुमन के साहब जादे अध्ययन सुमन बॉलीवुड में अपनी छाप नही छोड़ पाये।

  • तुषार कपूर :- मशहूर बॉलीवुड एक्टर जीतेन्द्र कपूर के बेटे तुषार कपूर फ़िल्मी जगत में बस कॉमेडियन बन कर ही रह गए। लीड रोल में तुषार को कभी इस इंडस्ट्री ने अपनाया ही नही। वो मात्र सह कलाकार के रूप में ही रह गए।

  • सोहा अली खान :- अभिनेत्री शर्मीला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने भले ही बहुत सी फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी शोहरत कभी उन बुलंदियों तक नही पहुंची जितनी की उनकी माँ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *