March 30, 2023

आर्यन खान ने पापा SRK के काम को संभालना किया शुरू, केस से उभर कर नयी ज़िंदगी कर रहे है शुरू।

आर्यन खान ड्रग्स मामले से उभर चुके है आर्यन खान जो पिछले साल ड्रग्स मामले में 20 दिन अर्थरोड जेल में रह कर आये थे वो अब फिर से नार्मल ज़िंदगी जीना शुरू कर चुके है और साथ ही अब आर्यन खा पिता शारुख खान के काम में हाथ भी बताना शुरू कर चुके है और कई ऐसी ज़िम्मेदारियाँ है जिनसे आर्यन ने पिता को फ्री कर दिया है जिसमे से एक है आईपीएल ऑक्शन अब बंगलोरू में आईपीएल ऑक्शन शुर हो चूका है इसी बीच लास्ट ईयर भी आर्यन खान इस ऑक्शन का हिस्सा रहे थे खिलाडियों की बोली उन्होंने लगाई थी और इस बार भी आर्यन खान इस मांगा इवेंट का हिस्सा है आर्यन खान के साथ इस बार उनकी बहन सुहाना भी उनके साथ नज़र आयी खिलाडियों का चयन करते।

आर्यन, सुहाना और जूही चावला की बेटी जानवी ये तीनो साथ ही नज़र आये जाहिर सी बात है शारुख खान और जूही चावला दोनों की ही टीम है KKR और इसी के साथ अब इनके बदले इनके बच्चे शामिल हो रहे है यहाँ पर फ़िलहाल शारुख खान को तो नहीं देखा गया लेकिन शारुख खान के बच्चे इस ऑक्शन में अपने मैनेजर के साथ चयन करते नज़र आये। आर्यन खान लम्बे समय से ड्रग्स के केस के बाद पब्लिक की नज़रों से दूर थे जब से वो जेल से बहार आये उसके बाद से ही आर्यन ने कोई भी पब्लिक इवेंट अटैंड नहीं किया ऐसे में जेल से निकलने के बाद ये पहेली बार है जब आर्यन खान किसी बड़े इवेंट का हिस्सा है और सुहाना भी इतने समय से बहार पढाई कर रही थी और वो भी फिर से भारत आ गयी है।

शारुख खान के बेटे आर्यन खान की इस नयी शुरुवात पर आपका क्या कहना है हमे कमेंट करके जरूर बातये और खबर अच्छी लगी हो तो शेयर और लिखे जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *