March 28, 2023

बेटी से ज्यादा श्री देवी की भांजी लगती है बिलकुल श्री देवी की कार्बन कॉपी देखें।

श्री देवी इस दुनिया में नहीं है और लोगो बास इच्छा थी की श्री देवी झलक हमे किसी चीज़ में तो दिखे उम्मीद की जा रही थी की श्री देवी की झलक उनकी बेटियों में दिखेगी लेकिन उनकी बेटियां तो खुद को कुछ और ही बना चुकी है जहाँ जानवी कपूर पूरी बदल चुकी है वही ख़ुशी कपूर तो श्री देवी जैसी दिखती ही नहीं है ऐसे में श्री देवी की एक ऐसी छवि के बारे में हम बात करेंगे जिसके बाल जिसकी ऑंखें हूबहू श्री देवी जैसी है और वो श्री देवी के भी बेहद करीबी है हम बात कर रहे है श्री देवी की भांजी की माहेश्वरी की बता दे की माहेश्वरी श्री देवी की बहन की बेटी है और वी साउथ की कई फिल्मो में भी काम कर चुकी है। माहेश्वरी साउथ की फिल्मो में कम समय के लिए एक्टर रही लेकिन जितने भी समाय के लिए वो काम करती थी तब तक उन्होंने साउथ के बड़े बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया। उप्पली, करतमा जैसी साउथ की फिल्मो में काम किया और उस दौरान उन्होंने अजीत कुमार, रवि तेज़ी जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया।

माहेश्वरी का जन्म मोहन रेड्डी और सूर्यकला के घर में हुआ सुरकला श्री देवी की बहन है माहेश्वरी ने समय तक साउथ की फिल्मो में काम किया और फिर 2008 में उन्होंने जय कृष्ण नाम के लड़के के साथ शादी कर ली वो एक सॉफ्टवेयर इन्जिनियर है और इस समय हैदराबाद में उनका बहुत बड़ा बिज़नेस है तो वही बात करें माहेश्वरी की तो शादी के बाद उन्होंने भी अपना फील्ड चेंज कर दिया वो एक्ट्रेस से फैशन डिज़ाइनर बन गयी और अब अपना बहुत ही पॉपुलर फैशन लेबल चलती है हैदराबाद में माहेहयाप्पन नाम का उनका स्टोर है जिसे खुद श्री देवी ने ही इनॉगरेट किया था जब तब वो जिन्दा थी तब वो माहेश्वरी के बेहद करीब थी और हर वक़्त उनके साथ नज़र आती थी। माहेशवरी को देख कर सभी लोग यही कहते थे की ये अपनी मौसी की चाय है और बिलकुल श्री देवी जैसी ही दिखती है।


बता दे की ये उम्मीद तो जानवी और ख़ुशी से भी यही की जा रही थी लेकिन जानवी ने बॉलवुड में आते ही आज के ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना चेहरा और अपने लुक्स बिलकुल बदल दिए है वही ख़ुशी तो श्री देवी जैसी दिखती ही नहीं है और तो और जो ख़ुशी का पहला प्रोजेक्ट आ रहा है उसमे तो वो और भी अलग दिखने वाली है तभी अब कहा जा रहा है की माहेश्वरी जो है वो श्री देवी की कमी पूरी करती है जब भी वो सामने आती है तो लगता है की हाँ श्री देवी ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *