अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ के क्लैश को लेकर काफी बज बना हुआ है। ऐसे में इनके साथ साउथ इंडियन फिल्म का रिलीज होना निश्चित तौर पर दर्शकों के एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाला है। इस साल दिवाली पर पहले ही अजय देवगन और अक्षय कुमार की भिड़ंत तय है। उनकी फ़िल्में क्रमशः ‘थैंक गॉड’ और ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक और बड़े सुपरस्टार की फिल्म जुड़ गई है। हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘मोंस्टर’ की, जो इन दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

मोहनलाल ने एलान की रिलीज डेट
खुद मोहनलाल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, “मोंस्टर को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है।21 अक्टूबर 2022 को दुनियाभर में रिलीज होगी।
क्राइम थ्रिलर फिल्म है ‘मोंस्टर’
बात मोंस्टर की करें तो यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे वैसाख ने निर्देशित किया है, जिसका ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म में मोहनलाल लकी सिंह नाम के एक मिस्टीरियस शख्स का रोल कर रहे हैं, जिसकी पुलिस को तलाश है। ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक अज्ञात कातिल के बारे में है, जो दूसरे मोंस्टर की तलाश कर रहा है। फिल्म में मोहनलाल के अलावा लीना, हनी रोज, सिद्दीकी और सुदेव नायर कि भी अहम भूमिका है। तेलुगु फिल्मों की स्टार लक्ष्मी मंचू की यह पहली मलयालम फिल्म है, जो मोहन बाबू की बेटी हैं। फिल्म का संगीत दीपक देव ने दिया है।
दृश्यम’ का तीसरा पार्ट ला रहे मोहललाल
मोहनलाल ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ की फ्रेंचाइजी का एलान किया है। उनके मुताबिक़, जल्दी ही इसका तीसरा पार्ट लोगों के सामने आएगा। फिल्म के दूसरे पार्ट को हिंदी में बनाया जा रहा है, जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू नजर आएंगे। यह फिल्म नवम्बर में सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी के अलावा इसका निर्माण कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी हो रहा है।