दोस्तों बॉलीवुड ही नहीं आज कल तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी कई बुरी खबरे आ रही है। हालही में धनुष और रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या के तलाक की खबरे सामने आई थी। लेकिन अब एक और बड़े तलाक की खबर साउथ इंडस्ट्री से आ रही है। चिरंजीवी की छोटी बेटी श्रीजा और उनके पति देव कल्याण के बीच तलाक हो गया है। खबरों के मुताबिक श्रीजा और कल्याण के जीवन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। श्रीजा ने सोशल मीडिया पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम के आगे से अपने पति कल्याण का नाम हटा दिया है।

श्रीजा की इस हरकत की वजह से उनके फैंस चिंतित है। श्रीजा ने अपने पति के नाम को हटा कर अपने पिता का नाम लगा दिया है। फैंस को लग रहा है कि श्रीजा भी जल्द अपने पति से तलाक ले सकती है, जिसका इशारा उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है। कल्याण और श्रीजा की शादी मार्च 2016 में हुई थी। इन दोनों की एक छोटी बेटी भी है जिसका जन्म 2018 में हुआ था।
कल्याण देव के साथ शादी रचाने से पहले श्रीजा शिरीष भारद्वाज की पत्नी थी। श्रीजा और शिरीष का रिश्ता साल 2011 में टूट गया था। श्रीजा ने अपने पूर्व पति शिरीष के ऊपर उत्पीड़ित करने का केस भी दर्ज किया था। श्रीजा ने अपने नाम के आगे से अपने पति का नाम क्यों हटाया है ये सच अभी तक कोई नहीं जनता।
हलाकि फैंस श्रीजा के इस कदम को सामंथा-प्रभु के तलाक से जोड़कर देख रहे है। आप जानते ही है कि सामंथा और प्रभु ने भी पहले सोशल मीडिया में ही नागा शेतें का नाम हटाया था और फिर दोनों ने तलाक का एलान किया। पिछले कुछ समय से साउथ इंडियन इंडस्ट्री से लगातार तलाक की खबरे आ रही है।
पहले सामंथा ुत्प्रभुः और नागचवतंय के बारे में और फिर धनुष और ऐश्वर्या का नाम आया और अब तीसरे सुपरस्टार चिरंजीवी की बेटी श्रीजा का नाम भी इसी तरह से लिया जा रहा है। अगर हम बात करे तो नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और चिरंजीवी की बेटी श्रीजा। ये तीनो बोहत बड़े सुपरस्टार्स है साउथ इंडिया के और उनके बारें में इस तरह की खबरे आ रही है। इस वजह से उनके फैंस काफी चिंतित है।