March 23, 2023

अब बॉलीवुड बनाएगा इन सभी साउथ की फिल्मो का हिंदी रीमेक – सुनील शेट्टी के बेटे की एंट्री होगी

जल्द ही कई साऊथ की फिल्मो के हिंदी रीमेक आने वाले है जिसमे सलमान खान, ऋतिक रोशन, शहीद कपूर और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के अलावा और भी कई बॉलीवुड अभिनेता नज़र आने वाले है। तो चाहिए आज हम आपको बताएंगे उन साऊथ की फिम्लो के बारे में जिनके जल्द ही बॉलीवुड में रीमेक आजाएंगे या आ चुके है।


जर्सी :- अर्जुन रेड्डी की फिल्म कबीर सिंह के बाद शहीद कपूर जल्द ही साउथ की फिल्म जर्सी के रीमेक में दिखाई देने वाले है जो की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म तेलुगु फिल्म जेर्सी की हिंदी रीमेक होने वाली है जिसमे मिनाल कपूर और पंकज कपूर भी नज़र आएंगे। इस फिल्म की कहानी एक नकाबयाब खिलाडी के ऊपर बनने वाली है जो की अपने बेटे के कहने पर फिरसे क्रिकेट में आजाता है। इस फिल्म के निर्देशक वोही है जिन्होंने इसकी असली फिल्म को निर्देश किया था।


जिगर ठंडा –

सोनचिड़िया के निर्माता अनिल चौबे जल्द ही साउथ की फिल्म जिगर ठंडा का रीमेक बनाने जा रहे है जिसमे कार्तिक आर्य लीड रोले में नज़र आने वाले है। इस फिल्म की खबर 2019 से ही आ रही थी हालांकि इसका काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। शुरुवात में इसे संजय दत्त और फरहान एक्टर पर फिल्माए जाना था।


धुरुवंगल पाठिनारो :-
वरुण धवन जल्द ही कार्तिक नरेन् के डायरेक्शन में बानी फिल्म दुरुवंगल पाठिनारी के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे। इस आने वाली रीमेक फिल्म का नाम सनकी बताया जा रहा है।वरुण धवन इस फिल्म में एक सनकी पुलिस वाले का रोले निभाएंगे और परीतिनि चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी।


RX100 :-
सुनील शेती के बेटे एरान शेट्टी जल्दी ही साउथ की फिल्म RX100 के हिंदी रीमेक में नज़र आने वाले है। यह उनकी पहली फिल्म होगी जिससे वोह एंट्री करेंगे बॉलीवुड में और फिल्म में उनके साथ तारा सिटरीअ भी लीड रोले में नज़र आएंगी। RX100 एक प्रेमी की कहानी है जो अपनी प्रेमिका को बहुत चाहता था लेकिन उससे अलग होजाने के बाद वोह बहुत हिंसक होजाता है। मिलान लुथरिया के की निर्देशक में बन रही इस फिल्म का नाम तड़प रखा गया है और इसे इसी साल रिलीज़ करने की तयारी की गयी है।


विक्रम वेधा :-

इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को फाइनल किया गया है। यह फिल्म एक पुलिस वाले की कहानी होगी जिसका नाम विक्रम है और वो वेधा नाम के गुंडे को पकड़ने के लिए कई खतरे मोल लेता है। आत्मसमर्पण करने के लिए वेधा अपनी कहानी विक्रम को सुनाता है जिससे विक्रम का नजरिया वेधा को लेकर पूरी तरह से बदल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *