KGF 2 पर साउथ के सबसे बड़े यंग सुपरस्टार ने अपना रिव्यु दे डाला है, जिसे सुनकर, पढ़कर और देखकर आप लोगो का दिमाग घूम जायेगा और फिल्म को देखने की तालाब और बढ़ जाएगी। अगर अपने भी केजीएफ पार्ट 2 पार्ट 1 के मुकाबले जायदा उमीदे लगायी हुई है और ये फिल्म आप फर्स्ट डे फर्स्ट शो जाकर देखें वाले है तो ये रिव्यु आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। दरअसल बीते दिन ही केजीएफ 2 का प्रीव्यू शो हुआ जहा कई सारे सेलेब्स पहुंचे। इन्ही में से एक रहे टैलेंटेड एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन जिन्होंने ये फिल्म देख ली है।
फिल्म देखने के बाद एक्टर ने सबसे पहला काम किया, लोगो को अपना रिव्यु, यश की केजीएफ 2 पर देना, जो इस वक़्त पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है। सुकुमारन का कहना है कि फिल्म देखने के बाद उनका दिमाग घूम गया है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि जब ये फिल्म सिनेमा घरो में दस्तक देगी तो अपने साथ कितना बड़ा तूफ़ान लेकर आएगी। अपने ट्वीट में सुकुमारन ने क्या क्या कह दिया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “केजीएफ 2 प्रशांत नील के बारे में जो कुछ मैंने देखा है, उससे उत्साहित हमारे विकिरंगंदूर के इस जुड़ाव की प्रतीक्षा करते हुए, इस एक का एक नया मानक स्थापित किया है।” ज़ाहिर तौर पर पृथ्वीराज के इस रिस्पांस को जानने के बाद यश और केजीएफ के फैंस का एक्सकिटमेंट लेवल और बढ़ने वाला है। कैलेंडर और घड़ी की बढ़ती टिक-टिक के साथ दर्शक अब 27 मार्च का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
क्युकी बीते दिन ही प्रशांत नील ने ये खुलासा किया है कि केजीएफ 2 का ट्रेलर 27 मार्च को रिलीज़ हो रहा है, जिसके बाद से तो फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। ऊपर से इस रिव्यु ने एक्साइटमेंट का पहाड़ तोड़ डाला है। आखिर अंजाम क्या होगा इसका अंदाजा क्रेज़ को देखकर लगाना भी अब मुश्किल होता जा रहा है। खैर आपको बता दे कि पृथ्वीराज सिर्फ फिल्म देखने वाले दर्शक ही नहीं बल्कि असल में केजीएफ 2 के डिस्ट्रीब्यूटर भी है और वो ये बखूबी जानते है कि फिल्म को लेकर सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि सिनेमाघर के मालिक भी जीजान से इंतज़ार कर रहे है।
क्युकी ज्यादा संख्या के लोगो का मन्ना है कि KGF 2 बॉक्स ऑफिस का रुख बदल देगी। रिव्यु पढ़ने के बाद तो वैसा ही लगता है। बाकि फिल्म देखने के बाद जनता क्या कहेगी ये तो 14 अप्रैल के बाद ही पता चलेगा। बताते चले कि पिछली फिल्म की तरह ही यश और सुनिधि शेट्टी इस फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे। इस फिल्म को पहले से बड़ा बनाते हुए फिल्म में रवीना तोंदों और संजय दत्त भी एहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। संजय फिल्म में अधीरा का नेगेटिव रोल निभाते हुए दिखेंगे।