March 31, 2023

हिंदी और साउथ की फिल्मो को लेकर सोनू सूद ने कह दी बड़ी बात, “साउथ के एक्टर्स जुनूनी होते है”

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर युद्ध थमने का नाम नहीं ले रही है. आपको बता दें कि यह युद्ध साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता किच्चा सुदीप और बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजय देवगन के बीच शुरू हुई थी. दोनों कलाकारों के बीच यह लड़ाई भाषा को लेकर शुरू हुई थी, लेकिन यह लड़ाई आग की तरह फैल में लगी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकारों ने भी इस लड़ाई में अपनी बात रखी.

आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेई ने भी इस लड़ाई में अपनी बात रखी उन्होंने बताया कि, “साउथ की फिल्में इतनी ब्लॉकबस्टर हो रही हैं…मुझ जैसों को तो छोड़ो, इन फिल्मों की सफलता ने मुंबई की पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिला दिया है. अब किसी को समझ नहीं आ रहा है कि कहां देखें, क्या देखें और क्या करें”.

यही नहीं बल्कि मनोज बाजपेई अपनी बात को जारी रखते हुए कहते हैं कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार काफी जुनूनी होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जो अपने कामों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी इस लड़ाई में अपनी बात रखी. हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं उनका नाम सोनू सूद. सोनू सूद साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीच हो रहे युद्ध में अपनी बात रखते हुए बताते हैं कि, “सिर्फ हिंदी को इस देश की राष्ट्र भाषा नहीं कहा जा सकता है. इस देश की एक भाषा है वो है एंटरटेनमेंट.

किसी को इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस इंडस्ट्री से आते हैं. आप लोगों को एंटरटेन करते हैं तो लोग आपको प्यार करेंगे. आपकी रेस्पेक्ट करेंगे और स्वीकार करेंगे”. आपको बताते चलें कि इन दिनों भाषा को लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बीच सोशल मीडिया पर काफी लड़ाई चल रहा है. इस लड़ाई में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकार दो गुटों में बढ़ गए हैं.

एक गुट जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट कर रहा है, तो वहीं दूसरा गुट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट कर रहा है. लेकिन दर्शकों का मानना है कि यह लड़ाई खत्म होनी चाहिए, क्योंकि फिल्में साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री दोनों की ही काफी अच्छी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *