March 28, 2023

अरुणिता और पवनदीप पर सोनी ने किया केस अब दोनों को जेल भेजने की तैयारी शुरू, देखें क्या हुआ ऐसा

इंडियन आइडल से फेमस हुए पवनदीप और अरुणिता अब एक लीगल ट्रबल में फास्ट नज़र आ रहे है आपको बता दे की ये दोनों इंडियन आइडल का आखिरी सीजन के कंटेस्टेंट थे और साथ ही इन दोनों की लवस्टोरी को लेकर भी काफी कहानियां बनाई गयी थी और दोनों ने कई सारे शोज में साथ भी परफॉर्म किया ये दोनों शो के टॉप कंटेस्टेंट रहे और शो खत्म होने के बाद सोनी ने भी इनके साथ एक लम्बा कॉन्ट्रैक्ट सिग्न किया जिसके तहत ये कहा गया की सोनी पिचेर्स के साथ मिलकर वो कई सारे रोमांटिक सांग्स में भी काम करेंगे ऐसे में पवनदीप और अरुणिता को लेकर सोनी पिचेर्स ने एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट सिग्न किया बीस रोमांटिक गांव का ये कॉन्ट्रैक्ट था उस समय सोनी पिट्चेस और पवनदीप और अरुणिता ने इस बात को माना था।

ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ये गाने बनाये जाने वाले थे ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट ने एक गाने शूट कर लिया पवनदीप और अरुणिता इस गाने की शूटिंग के दौरान मौजूद रहे और इस गाने के दौरन पूरी तरह से कोपरशन रहा लेकिन जैसे ही प्रमोशन का मामला आया तो ये दोनों खिसकते नज़र आये सबसे बड़ी बात जब बीस गांव का कॉन्ट्रैक्ट सिग्न किया है और ऐसे में पहले ही गाने में ये दिक्कत आ गयी और आर्टिस्ट कॉर्पोरेट नहीं कर रहे है तो ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट अब पवनदीप और अरुणिता पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी में है इस कंपनी का कहना है की आर्टिस्ट ने पहले हाँ कहा तभी ये कॉन्ट्रैक्ट सिग्न किया गया था।

सबसे बड़ी बात आर्टिस्ट के साथ गाना लेकर आ रहे है इसके लिए अनाउंसमेंट किया गया उस इवेंट में भी लाखों रुपये खर्च किया गए थे ऐसे में इतना सब कुछ होने के बाद जब ये आर्टिस्ट इस तरह से मुकरे तो अब ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने पवनदीप और अरुणिता पर लीगल एक्शन लेने की तयारी कर दी है वही सोनी पिट्चेस से इस मामले में बोलने को कहा तो उनका कहना है की वो आर्टिस्ट के इन सभी मामलो में दखल अंदाज़ी नहीं करेंगे उनका आर्टिस्ट के साथ कॉन्ट्रैक्ट है लेकिन वो आर्टिस्ट को किसी दबाव में कोई काम नहीं करा सकते है। तो आपको या जानकारी जानकर कैसा लगा अगर आप भी पवनदीप और अरुणिता के फैन हो तो हमे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और इस लीगल एक्शन को लेकर आपकी क्या राय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *