रूस और उक्रैन के चिड़े युद्ध में अभी भी कई भारतीय फसे हुए है सरकार युद्ध के बीच भारतियों को निकलने में कई कोशिश कर रही है हालात बहुत बुरे है और ऐसे में काम करने में बहुत दिक्कत आ रही है लेकिन सोनू सूद तो सोनू सूद है जहाँ कोई नहीं पहुंच नहीं पाता वहां सोनू सूद पहुंच जाते है सरकार के साथ साथ सोनू ने अपनी टीम को यूक्रेन में फसे लोगो की मदत के लिए लगा दिया है उनकी टीम बॉर्डर पर छात्रों की मदत के लिए 24 घंटे खड़े है जयादा तर लोगो की दिक्कत यही है की उन्हें समझ नहीं आ रहा है की वो यूक्रेन के बॉर्डर तक कैसे जाए क्योकि इतनी गोलाबारी तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है।

ऐसे में सोन सूद की टीम ने टेक्नोलॉजी की मदत से वहां पर फसे लोगो को गाइड कर रही है की वो लोग कैसे सही रस्ते से बहार आये ताकि उन्हें कोई खतरा ना हो सोनू की टीम के लोग हज़ारों छात्रों से लगातार फ़ोन से संपर्क रखे हुए है और उन्हें पल पल गाइड कर रहे है की वो क्या करे भारत पहुंचे कई छात्रों ने सरकार के साथ साथ सोनू सूद की भी काफी तारीफ की है और उनका कहना है की सोनू सूद की टीम की वजह से वो यूक्रेन से निकल पाए और बॉर्डर पहुंचते ही उन्हें सरकार से मदत मिली और बताया की उनके लिए भारत सरकार ने 5 स्टार होटल में इतनेज़ाम किया हुआ है । एक तरफ जहाँ पूरा बॉलीवुड बैठ कर यूक्रेन के लिए दुआ कर रहा है वही सोनू सूद सीधा एक्शन लेते हुए युद्ध के बीच में ही मदत के लिए कूद गए है
आपको बता दे की सोनू के इस काम की तारीफ भारत सरकार मोदी जी ने भी की है सलाह में सोनू सूद और उनकी इस टीम को जो इस मुश्किल वक़्त में भी जो बिना रुके काम कर रही है शामिल किया गया। तो आपको ये जानकारी जानकर कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये और पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर और लिखे जरूर करे। वैसे ये पहेली बार नहीं की सोन सूद मदत के लिए आगे आये हो कोरोना काल के समय से ही सोनू सूद मदत के लिए सबसे आगे रहे है और से बाद भी अगर किसी से सोशल मीडिया के जरिये या फिर ट्विटर पर भी मदत मांगी है तब भी सोनू सूद कभी पीछे नहीं हटी समय से पहले ही मदत के लिए हाथ बड़ा दिया।