सोनू निगम ने ऐसा क्यों कहा कि मैं लाल सिंह चड्डा के लिए गाऊ, मैं कोई भिकारी नहीं। दरअसल सोनू सूद ने ये बयान तब दिया जब उनसे उनकी वापसी पर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान सोनू निगम ने पिछली काफी साड़ी बातें भी खोली और लाल सिंह चड्डा से सच भी सामने लाए। वैसे सोनू निगम इंडस्ट्री का एक माना हुआ चेहरा है। मगर काफी सालो से वो बॉलीवुड फिल्मो की सिंगिंग से दूर है। लेकिन अब लगता है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा से उन्होंने इंडस्ट्री में वापस आने का मन बना ही लिया है।

इस फिल्म में सोनू निगम प्रीतम के गानो को अपनी आवाज़ देने वाले है अपने म्यूजिक के साथ। प्रीतम और सोनू के बीच रिश्ते बिलकुल अच्छे नहीं है। दरअसल साल 2013 में आई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के लिए प्रीतम ने सोनू से शुभान अल्लाह गाना रिकॉर्ड कराया था लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई तो उसमे ये गाना श्रीराम चंद्रा की आवाज़ में था और यही वजह दोनों के मनमोटाव का कारण बानी।
बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने हालही के इंटरव्यू में सोनू निगम ने कहा कि आजकल एक ही गाने को कई सिंगर अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करते है और उसके बाद प्रोडूसर, एक्टर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स पर छोड़ दिया जाता है, कि कौन सा गाना फिल्म में रखा जायेगा। सोनू ने कहा कि वो इस स्वयंवर जैसे प्रोसेस में शामिल नहीं होना चाहते है। वही सोनू ने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्डा के लिए गाना किस वजह से और क्यों रिकॉर्ड किया।
इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि रिकॉर्डिंग से पहले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वही इस गाने को रिकॉर्ड करेंगे। सोनू निगम ने ये भी कहा कि आमिर खान ने उन्हें इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए खुदसे कहा था। और इस गाने को रिकॉर्ड करने के पीछे की वजह भी आमिर खान ही है। शायद आमिर की जगह अगर कोई और होता तो सोनू कतई गाना नहीं गाते।
क्युकी ये सोनू के ही शब्द है कि वो बिलकुल भी किसी प्रोडूसर , या म्यूजिक डायरेक्टर के पीछे काम के लिए नहीं भागना चाहते है और उनके फैंस को भी गर्व होना चाहिए कि वो काम के लिए भी नहीं मांग रहे। हलाकि इतने काम्प्लेक्स होने के बावजूद भी सोनू ने आमिर और मेकर्स के कहने पर एक बार फिरसे प्रीतम के साथ हाथ मिला लिया है, और लाल सिंह चड्डा के लिए गाना गाने के लिए तैयार हो गए है।
वही बात करे फिल्म की तो ये फिल्म पूरी तरह से बनकर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 14 अप्रैल 2022 को इस फिल्म की सीढ़ी टक्कर यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 होने वाली है। देखन ये होगा कि सोनू की आवाज़ आमिर खान के लाल सिंह चड्डा के लिए कौन से प्रॉफिट के दरवाज़े खोलती है और यश के सामने टिकने में कितनी मददकार साबित होती है।