March 30, 2023

औरंगजेब के अत्याचारों पर बनने जा रही फिल्म सोनाली कुलकर्णी निभाएंगी महिला योद्धा का किरदार।

औरंगजेब के शासनकाल पहले एक बार फिल्म बन चुकी है, लेकिन इस बार औरंगजेब के अत्याचारों कोई फिल्म बनने जा रही है, जिसमें सोनाली कुलकर्णी एक महिला योद्धा के किरदार में नजर आने वाली हैं।मुगल शासक औरंगजेब के शासनकाल पर अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के बाद अब एक बार फिर औरंगजेब के अत्याचारों कोई फिल्म बनने जा रही है। ये मराठी फिल्म होगी, जिसमें ‘नटरंग’, ‘टाइमपास 2’, ‘गोष्ट लग्नांतर्ची’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी में भी उन मराठा वीरों की कहानी को पेश किया जाएगा, जिन्होंने औरंगजेब के दक्षिण की तरफ बढ़ते कदमों को महाराष्ट्र में ही रोक दिया था। सोनाली फिल्म में एक महिला योद्धा के किरदार में नजर आने वाली हैं।

सोनाली कुलकर्णी का रोल झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसी महान शख्सीयत के तौर पर नजर आएगा।

सोनाली कुलकर्णी का किरदार भी फिल्म में महाराष्ट्र के इतिहास में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसी महान शख्सीयत के तौर पर नजर आएगा। सोनाली फिल्म में एक महान मराठा योद्धा रानी छत्रपति तारारानी के किरदार में नजर आएंगी। उनकी इस मराठी फिल्म का नाम ‘मुगल मर्दिनी छत्रपति तारारानी’ रखा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि छत्रपति तारारानी एक ऐसी ऐतिहासिक शख्सियत हैं, जिनकी गिनती महान महिला योद्धा के तौर पर की जाती है। बताया जाता है कि इन्होंने औरंगजेब को कड़ी टक्कर दी थी। कहा जाता है कि तारारानी 25 साल की उम्र में विधवा हो गई थीं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी वीरता को नहीं छोड़ा। तारारानी ने अपने लोगों के गौरव और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बहुत कुछ किया।

उन्होंने कई विदेशी शासकों, मुगलों, निजामशाही, आदिलशाही, कुतुबशाही, पुर्तगाली शासकों के साथ लगातार मोर्चा संभाले रखा। वहीं इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘इस फिल्म में मैं एक ऐसी बहादुर महिला छत्रपति तारारानी का किरदार करने जा रही हूं, जिन्होंने मराठा संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में महती भूमिका निभाई। ये एक ऐसी कहानी है जो मुझे खुद भी प्रेरित करती है और मैं इस अनुभव को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं। एक ऐतिहासिक किरदार निभाना बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी होती है। इस किरदार को निभाने के लिए मैं शारीरिक और मानसिक रूप से तैयारी कर रही हूं’।

इस फिल्म के बारे में कुछ भी बताना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना तय है कि ये फिल्म मराठी सिनेमा को एक उच्च स्तर पर लेकर जाएगी’। वो आगे कहती हैं कि ‘इस खूबसूरत प्रस्तुति को हमारे मराठी दर्शकों के सामने लाने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह फिल्म मराठी सिनेमा को नई ऊंचाई पर ले जाने की क्षमता रखती है’। वहीं अगर इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात करते तो, इसका निर्देशन लोकप्रिय मराठी निर्देशक राहुल जाधव कर रहे है। बता दें कि सोनाली कुलकर्णी ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *