March 23, 2023

सोनाक्षी सिन्हा कर रही है सलमान के को-स्टार को डेट, जन्मदिन पर करी पिक्स शेयर

सलमान खान की अच्छी दोस्त और उनकी कोएक्ट्रेस्स सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल चढ़ा है कि सोनक्षी सलमान खान के जानने वाले दोस्त के साथ प्यार का फूल खिला रही है। जी है दबंग गर्ल सोनाक्षी और नोटबुक एक्टर ज़हीर इक़बाल अपने रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चाओं में है। लम्बे समय से खबरे आ रही है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। लेकिन सोनाक्षी और ज़हीर ने अपने डेटिंग की खबर पर चुप्पी साधी हुई है। आपको बता दे कि हालही में ज़हीर इक़बाल ने अपना जन्मदिन मनाया था।

ऐसे में सोनाक्षी ने एक क्यूट पोस्ट शेयर कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाये दी थी। और इस जन्मदिन पोस्ट को दोनों का अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिसियल करना भी माना जा रहा है। आपको बता दे कि सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल एक दूसरे को लम्बे समय से जानते है। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात सलमान खान की वजह से ही हुई थी। और वो सलमान ही थे जिन्होंने दोनों दिलो को मिलाया। सोनाक्षी और ज़हीर ने अपने रिश्ते की पुष्टि कभी नहीं करी, न ही दोनों ने सोसाइल मीडिया पर साथ पिक्चर शेयर करी। लेकिन अब ये बात बदल चुकी है।

सोनाक्षी ने ज़हीर के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट लिखकर उनका नाम लिखा। इस पोस्ट में सोनाक्षी ने दो तस्वीरें शेयर करी है। एक पिक्चर में सोनाक्षी काले ड्रेस में दिख रही है और ज़हीर उनके कंधे पर अपना हाथ रखकर अपने बाल सवार रहे है। वही दूसरी पिक्चर में दोनों खतरनाक हथियार लिए दिख रहे है। आपको बता दे कि ज़हीर को जन्मदिन कि भाधायी देते हुए सोनाक्षी ने लिखा “दुनिया के सबसे जयादा परेशान करने वाले इंसान को हैप्पी बर्थडे।

तुम दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसान भी हो। ऐसा कैसे हो सकता है ? तुम ऐसे कैसे हो ? जनम लेने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे बॉय।” इस पोस्ट में सोनाक्षी ने हैशटैग बेस्टफ्रेंड और हैशटैग व्हाट आ गाए का इस्तेमाल भी किया है और उन्होंने ज़हीर ने उनको अपना बेस्ट फ्रेंड बताया। तो ज़हीर इक़बाल भी पीछे रहने वाले नहीं थे। उन्होंने सोनाक्षी की इस पोस्ट पर कमेंट किया ‘लेकिन वो मेरी बेस्ट फ्रेंड है यार।’ इस कमेंट में ज़हीर ने हस्ते हुए कुछ प्यार भरी इमोजी भी लगायी।

आपको बता दे कि ज़हीर इक़बाल के करियर की बात करे तो उन्होंने फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में डेब्यू किया। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म में उनके साथ प्रनतन बहल भी थी और जल्द ही ज़हीर और सोनाक्षी सिन्हा साथ में फिल्म ‘डबल एक्सल’ में नज़र आने वाले है और इस फिल्म का डायरेक्शन सत्यराम राममणि कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *