बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी रहीं सीमा सजदेह तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। सोहेल और सीमा के तलाक की खबर ने हर किसी को चौंका कर रख दिया था। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कई रिएक्शन आए थे। वहीं अब हाल ही में सीमा सजदेह हाल ही नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2′ में नजर आईं। इस दौरान शो में सीमा के साथ संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे’ एक्ट्रेस नीलम कोठारी और एक्ट्रेस और इंडियन मैच मेकिंग सीमा तपारिया भी मौजूद थीं। शो में सभी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सारी बातें की। इस दौरान सीमा तपारिया ने सीमा सजदेह को लेकर एक ऐसी बात कह दी कि उनका ही चेहरा उतर गया। इसके साथ की सीमा ने सोहेल से अलग होनी की वजह का भी खुलासा किया। आइए जानते हैं क्या थी वो बात…
इस वजह से अलग हुए सीमा और सोहल
‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2’ में जब सीमा सजदेह से सीमा तपारिया ने पूछा गया कि वो सोहेल खान से अलग क्यों हुईं? दोनों ने 22 साल पुरानी शादी को क्यों खत्म कर दिया? इस पर सीमा ने जवाब देते हुए कहा कि उनके विचार मिलते नहीं थे। इस पर सीमा तपारिया ने उन्हें कहा, ‘आपने 22 साल साथ में बिताए हैं।’
लड़कियां पसंद है सीमा को …
इस दौरान जब सीमा सजदेह ने कहा कि वो काफी जिद्रदी हैं। इस बात को सुनते ही सीमा तपारिया ने कहा ये हम जानते हैं। इसके बाद सीमा सजदेह ने मजाक में कहा, ‘शायद मुझे औरतें पसंद हैं।‘ ये बात सुनकर महीप कपूर शॉक गईं और सीमा तपारिया के भी होश उड़ गए।‘ वहीं इस दौरान वहां सबके फेस एक्सप्रेशन देखने वाले थे। फिर अपनी बात को संभालते हुए सीाम सजदेह ने कहा कि वो मजाक कर रही हैं। इसके बाद उन्होंने सीमा तपारिया के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है ये सुनकर उनके पसीने छूट रहे थे।’