सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी दिनों से वायरल हो रही है इस वीडियो में एक मूम्फ़ली बेचने वाला गाना गाते नज़र आ रहा है और उस गाने के बोल है कच्चा बादाम इस गाने को पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कसबे में मूम्फ़ली बचने वाले भुबन बडेकर ने गाय है दरअसल कच्चा बादाम गाना गए कर भुबन बडेकर मूम्फ़ली बेच रहे है और यही वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मानो धमाल मचा दिया आम लोगो से लेकर सेलिब्रिटीज तक जम कर इस गाने पर रील्स बना रहे है इस गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भुबन बडेकर रातो रात अब स्टार भी बन गए है।
आपको बता दे की भुबन बडेकर अब एक रैप सांग में भी नज़र आ चुके है वही गुरुवार को बंगाल पुलिस के महा निर्देशक मनोज मालिय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों ने भी भुबन बडेकर को राज्य सचिवालय निबंग आमंत्रित किया उनसे कच्चा बादाम गाना सुना और उन्हें शोव्ल और फूलों के साथ सम्मानित भी किया भुबन बडेकर ने अपने गाने से पुलिस अधिकारीयों का दिल जीत लिया। आपको बात दे की भुबन बडेकर पश्चिम बंगाल में कुरल जुड़ी गांव के रहने वाले है भुबन बडेकर को तो पता भी नहीं था की वो कच्चा बादाम गाकर इंटरनेट पर वायरल हो चुके है उन्हें इस बात का अंदाज़ा तब हुआ जब दूर दूर से लोग उनसे मिलने आने लगे कुछ लोगो ने उनके साथ तस्वीरें और वीडियोस भी बनाई।
गाने से पॉपुलर होने के बाद उन्होंने कहा था की मुझे देख लकर बहुत खुसी हुई की इतने सारे बड़े बड़े लोगो ने मेरे गाने को पसंद किया और मुझसे ऐसे और गाने चाहते है मैं हालही में दूसरी बार कोलकाता आया यहाँ मुझे जो प्यार और सम्मान मिला उससे मेरी आँखों में आंसू आ गए।
भुबन बडेकर ने आगे कहा थी की वो सिर्फ एक आम मोममफली बेचने वाले नहीं रहे वे अब लोगो की नज़र में संगीतकार बन चुके है उन्होंने कहा की लोगो से मिले इतनी प्रशंशा से वो बहुत खुश है और उनके गांव के लिए ये गर्व की बात है तो इस तरह कच्चा बादाम गाने वाले की हर और तारीफ हो रही है।