June 1, 2023

KK अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए है, एक लाइव कॉन्सर्ट के लेते थे 15 लाख

अगर टैलेंट हो तो कामयाबी कदम चूमती है। ये लाइन एक डाब सही बैठती है दिल्ली से आये उस आम से दिखने वाले लड़के पर जिसने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर आसमान की उचाईयों तक पंहुचा है। जी है ये दिल्ली का लड़का कोई और नहीं बल्कि हमारे सुपरस्टार KK थे। कृष्ण कुमार कुनल यानी KK । इस नाम से ज़हन में एक ही चेहरा एक ही नाम नज़र में आता है सुरो के सरताज। सुपरहिट गानो के सेहेनशाह बादशाह।

जी हा इस नाम से सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया वाकिफ है। दिल इबादत कर रहा है, तड़प तड़प के इस दिल से और दस बहाने कर के ले गयी दिल। जिसने ना जाने कितने सुपरहिट गानो को अपनी आवाज़ देकर प्लेबैक सिंगर KK ने लोगो के दिलो पर राज़ किया। KK के अंदर सांग्स को लेकर अलग तरह का जूनून था और KK ने आखिरी साँस भी गाना गाते हुए ली। कृष्णा कुमार हमेशा से ही अपने सुपरहिट सांग्स के ज़रिये अपने फैंस के दिलो में बसे रहेंगे।

ऐसे एवरग्रीन गाने जिनपर दुनिया झूमती थी और झूमती ही रहने वाली है। आपको बता दे कि KK सिंपल ज़िन्दगी और ऊंची सोच वाली ज़िन्दगी जीना पसंद करते थे। KK की ऊंची सोच में कुछ ऐसी बातें शुमार है जो हमे लगता है आपको ज़रूर जाननी चाहिए। और बेशक आप जानते भी होंगे ये बातें शायद। तो चलिए आपको रूबरू कराते है KK की लाइफस्टाइल के बारें में और उनकी कुल संपत्ति के बारें में।

सिंगर KK म्यूजिक इंडस्ट्री में सालो से काम कर रहे है और अब तक ना जाने कितने गाने उन्होंने गए दिए थे। उनका पसंदीदा काम हिट सांग्स देना और इसके अलावा लाइव कॉन्सर्ट करना है। आपको बता दे कि इसके लिए KK 10 से 15 लाख तक की फीस लिया करते थे। वही एक गाने के लिए KK 5 से 6 लाख रूपए लिया करते थे। KK ने अपनी ज़िन्दगी में एक से बढ़कर एक हिट सांग्स दिए है।

अपनी आवाज़ के दम पर एक शानदार आलिशान ज़िन्दगी के मालिक बन गए। KK वैसे तो दिल्ली के रहने वाले थे लेकिन मुंबई में उनका आलिशान घर है, जिसमे वो अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रहते थे। KK के घर का इंटीरियर बेहद ही खूबसूरत और आलिशान है। आपको बता दे कि आपके पसंदीदा सिंगर KK को घुड़सवारी का भी शौक था। KK की कुल संपत्ति की बात करे तो KK के पास 1.5 मिलियन डॉलर्स की प्रॉपर्टी है।

यानी KK की कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ के आस-पास है। इतना ही नहीं KK को लक्सरी कार्स का भी काफी शौक था। सिंगर के पास एक से बढ़कर एक कार्स जैसे जीप, mercedes बेंज और ऑडी R8 थी। इसी साल उन्होंने ऑडी भी ली थी जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर भी करी थी। आपको बता दे कि KK अपनी ज़िन्दगी को गुप्त रखते थे।

अब KK अपनी ज़िन्दगी को अलविदा कह चुके है और अपने पीछे अपनी बीवी ज्योति कृष्णा और दो बच्चे तमारा और नकुल को छोड़ गए है। खैर दोस्तों KK की लाइफस्टाइल, पैशन और कुल संपत्ति के बारें में जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट में ज़रूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *