साउथ फिल्मों की पॉप्युलर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कामयाबी के आज भी मिसाल दी जाती है। सिल्क ने कम उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया था। हालांकि 36 साल की उम्र में बड़े रहस्यमय हालातों में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था । सिल्क की लाश उनके घर में पंखे से झूलते हुए मिली थी। आज यानि 2 दिसंबर को उनका जन्मदिन है,

सिल्क स्मिता
सिल्क स्मिता का जन्म आज ही के दिन यानि 2 दिसंबर, 1960 को आंध्र प्रदेश के एल्लुरू जिले में हुआ था। सिल्क के घर पर दो वक्त का खाना भी नहीं होता था । घरवालों ने सिल्क के होश संभालते ही शादी कर दी थी । हालांकि वे इस शादी के लिए तैयार नहीं थी । उनके पति सहित ससुरालवाले भी जमकर मारपीट करते थे। वहीं सिल्क ने इसके बाद बड़ा कदम उठाया था। सिल्क स्मिता अपना ससुराल छोड़कर चेन्नई आ गईं थीं, यहां उन्होंने एक आंटी के साथ पेइंग गेस्ट के रुप में रहने लगीं, वहीं यहां से उनका असली स्ट्रगल शुरु हुआ
सिल्क ने मेकअप असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया
इस दौरान वे फिल्म प्रोडक्शन का हिस्सा बन गईं, वे हीरोइन के चेहरे पर टचअप करती थीं । इस दौरान उनके मन में एक्ट्रेस बनने की इच्छा जवान हुई। सिल्क ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कनेक्शन के जरिए प्रोड्यूसर्स के साथ उठना-बैठना शुरु कर दिया । साल 1979 में मलयालम फिल्म ‘इनाये थेडी’ में उन्हें मौका मिल गया । पर्दे पर आते ही सिल्क ने तहलका मचा दिया। सिल्क का फिल्मी करियर बहुत ज्यादा लंबा तो नहीं रहा, लेकिन उन्होंने 10 साल में ही तकरीबन 500 फिल्मों में काम किया, वे ज्यादातर फिल्मों में आइटम डांस ही किया करती थीं। सिल्क स्मिता की लाइफ पर बेस्ड फिल्म भी आ चुकी है। साल 2011 में बॉलीवुड में ‘द डर्टी पिक्चर’ फिल्म रिलीज़ हुई थी । इसमें एक्ट्रेस विद्या बालन ने सिल्क का कैरेक्टर प्ले किया था।