जाने वाला चला जाता है और उसकी यादें रह जाती है। सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी यही हो रहा है। एक एक करके तरह तरह की खबरे सामने आ रही है, लेकिन अब उन खबरों के बारे में सोच कर सिर्फ याद ही किया जा सकता है। सुनने में एक खबर यह आ रही है कि 12 दिसंबर के आस पास सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल शादी की तैयारी कर रहे थे। वह दोनों यह तय कर रहे थे कि किस होटल में या फिर किस बैंक्विट हॉल को शादी के लिए बुक हो और किस तरह से पूरी तैयारी हो, इसके बारे में भी कई तैयारियां चल रही थी। कोई भी नहीं जानता था कि उससे पहले इस तरह का हादसा हो जायेगा।

अब जब इस तरह की खबरे आ रही है तो लोगो ने सिडनाज़ के जो फैंस है वो इस बारे में बातें कर रहे है। एक सिलसिला है जो थम नहीं रहा है, सिद्धार्थ और शहनाज़ से जुड़े तमाम वीडियोस आप इस समय देख सकते है, जो सोशल मीडिया पर है। बोहोत से लोग उन वीडियोस के कमेंट में इमोशनल मेस्सगेस लिख कर शेयर कर रहे है।
बोहोत सारे लोगो ने सीड नाज़ को अपना वाट्सअप स्टेटस बनाया हुआ है, कई लोगो ने उनके बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट्स बनाए है। इस तरह की खबरों को देखकर अक्सर मन भावुक हो जाता है और ऐसा लगता है कि कैसे एक पल भर में एक ऐसा संसार बिखर गया जिसके बारे में लोग कई तरह के सपने सजा रहे थे।
यहाँ बात सिर्फ सिद्धार्थ और शहनाज़ या उनके परिवारों की नहीं है। उनके पीछे एक अच्छा ख़ासा फ्रेंड्स का ग्रुप खड़ा हुआ है, जो सोशल मीडिया पर उनके बारे में बात किया करते थे, उनके वीडियोस को पसंद करते थे। एक तरह से सिडनाज़ की एक बड़ी और बोहोत अच्छी फैन फोल्लोविंग थी।
इस तरह की फैन फोल्लोविंग बोहोत आर्गेनिक होती है, ऐसा नहीं कि किसी ने बनाया, लोगो ने खुद उन्हें प्यार किया, उनकी तस्वीरें पसंद करनी शुरू करी, वीडियोस देखने शुरू करे उनके बारे में पढ़ना शुरू किया और यह सब अभी कुछ बन ही रहा था कि अचानक इस तरह की खबर आयी और फिर यह पूरा संसार बिखर सा गया है। यही बात शुशांत सिंह राजपूत के वक़्त भी आती थी कि क्या हुआ था ऐसा कुछ होता कि हम उस हादसे को रोक लेते।