March 23, 2023

टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला की मौत एक रहस्य रह गया, 1 सितम्बर की रात क्या हुआ उनके साथ ?

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का रहस्य काफी गहरा है, हलाकि पहली बार में सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की वजह दिल का दौरा बताई गयी, लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने साफ़ कहा कि बिना पोस्टमॉर्टम के अभी कुछ कह पाना आसान नहीं है। सिद्धार्थ की मौत पर रसस्य इसीलिए भी गहरा हो रहा है क्युकी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर उनकी तबियत बीती रात को ही ख़राब होने लगी थी जिसके बाद वो दवाई लेकर सो गए थे, लेकिन फिर उनके साथ क्या हुआ, यह किसी को नहीं पता। बताया जा रहा है कि सुबह बेहोशी की हालत में ही सिद्धार्थ की दीदी और जीजाजी उन्हें लेकर कूपर अस्पताल पहुंचे जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इसी के बाद मुंबई पुलिस की सरगर्मी बड़ी और फिर अस्पताल पहुंच के मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर का परिवार की रज़ामंदी के बाद पोस्टमार्टम का फैसला लिया जिससे की सिद्धार्थ शुक्ला के रहस्यमयी निधन का राज़ सामने आ सके। सवाल यह है कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला दिल के दौरे का शिकार हुए या फिर रात में ली गयी दवाइया उनके लिए जानलेवा बन गयी। साथ ही पोस्टमॉर्टम के दौरान सिद्धार्थ के शरीर पर बाहरी छोटे और अंदरूनी छोटो पर भी ध्यान दिया जायेगा।

अगर ज़रूरी हुआ तो फिर पुलिस सिद्धार्थ की विसरा रिपोर्टिंग भी कराएगी जिससे यह पता चलेगा कि आखिर सिद्धार्थ ने अपनी मौत से पहले तक क्या क्या खाया पिया था। सिद्धार्थ शुक्ला के तमाम करीबी यह कह रहे है कि सिद्धार्थ एक दिन पहले तक पूरी तरह स्वस्थ थे। फिर सवाल यह है कि 1 सितम्बर की रात और 2 सितम्बर की सुबह से पहले अचानक उनके साथ ऐसा क्या हुआ। सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा जिम जाते थे और अच्छा कहते पीते थे और अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखा करते थे

। अब ऐसे में उनके फैंस और उनके परिवार वाले अचानक मृत्यु की वजह समझ नहीं पा रहे। शुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला उन उभरते सितारों में से एक थे जिनपर अब फिल्म इंडस्ट्री की नज़र थी। सिद्धार्थ का करियर चमक रहा था, उनका नाम किसी भी टीवी शो के साथ टीवी चैनल और टीवी शो के वारे न्यारे हो रहे थे। सिद्धार्थ शुक्ला इस वक़्त किसी भी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं थे। इंडस्ट्री के करोडो रूपए उनपर दो पर लगे हुए थे, लेकिन ऐसे में सिद्धार्थ को आखिर किसकी नज़र लगी।

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ऐसा क्या हुआ कि महज़ 40 साल की उम्र में उनके दिल ने अचानक धड़कना बंद कर दिया। खैर सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी सारे सवालो का जवाब दे देगी और जब तक ऑफिसियल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस का ऑफिसियल बयान नहीं आ जाता तब तक उनके तमाम फैंस और उनके चाहने वालो को उनके मौत का रहस्य से परेशान करता ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *