May 28, 2023

सिद्धार्थ शुक्ला की ज़िन्दगी से जुड़ी 10 रहस्यमयी बातें, नशे की लत को ऐसे छोड़ा था

प्रयागराज के रहने वाले लेकिन मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने क़रीर की शुरुआत बतौर मॉडल करी थी और वो एक इंटीरियर डिज़ाइनर भी थे। साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। सीरियल बालिका वधु से सिद्धार्थ ने घर-घर में अपनी अलग पहचान बनायीं थी। घर में सबसे छोटे होने की वजह से सिद्धार्थ सभी के लाडले रहे।बिग बॉस में जाने के बाद घर में उनकी बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में कहा था “सिद्धार्थ हमेशा ही तीन लोगो के पहरे में रहे है, उनकी दो बड़ी बहने और माँ की नज़र हमेशा उनपर रही है, और वो भी उन तीनो को बोहोत सम्मान देते थे।” तो वही सिद्धार्थ शुक्ला के पिता सिविल इंजीनियर थे।

  • सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पढ़ाई संत जेबीएस स्कूल 4 से की थी। वैसे तो सिद्धार्थ को शुरू से ही एथेलेटिक्स और स्पोर्ट्स का काफी शौक था, वो अपने स्कूली दिनों में टेनिस और फूटबाल में माहिर थे।

  • लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला बजरंग बली के भी परम भगत थे। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो भगवन हनुमान पर आधारित एक शो को प्रमोट करते हुए अपने जीवन में हनुमान जी के महत्व के बारे में बात करते हुए नज़र आए थे।

  • सिद्धार्थ शुक्ला कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। वो हमेशा से अपना कोई बिज़नेस या फिर कोई जॉब करना चाहते थे। लेकिन साल 2007 में सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता जीती जिसके बाद उन्हें साल 2008 में टर्की में हुए सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भी भेजा और वह भी सिद्धार्थ शुक्ला ने भारत का नाम रोशन किया और शो जीता।

  • सिद्धार्थ शुक्ला पर रिहेब सेंटर जाने को भी लेकर कई बातें सामने आयी है। खबरे है कि सिद्धार्थ शुक्ला काफी नशा करने लगे थे जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा गुस्सा आता था और वह उस गुस्से को काबू नहीं कर पाते थे। और अपने नशे की लत को छोड़ने के लिए सिद्धार्त करीब 2 साल तक रिहैब सेंटर में भी रहे थे। हलाकि इन बातों का खंडन उनके फिटनेस ट्रेनर सोनू चौरसिया ने किया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा “यह साड़ी बकवास खबरे है। मैं सिद्धार्थ को काफी समय से जानता था। मैंने उन्हें कभी भी ड्रग्स लेते नहीं देखा, है कभी कभी वो पार्टी में तोड़ा ड्रिंक कर लेते थे लेकिन उन्हें शराब की लत नहीं थी और न ही उन्हें रोज़ इसकी आदत थी।”

  • बिग बोस 13 रियलिटी शो के विजेता बनने के बाद से ही सिद्धार्थ शुक्ला की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे। भुला दूंगा, शोना शोना, और दिल को करार आया गाने के बाद, सिद्धार्थ शुक्ला हालही में ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 सीरीज का हिस्सा थे। सिद्धार्थ के सभी प्रोजेक्ट्स हिट हो रहे थे जिसके बाद उनकी कई बड़ी फिल्मे, सीरीज और शोज को लेकर चर्चा जारी थी, हालांकि सिद्धार्थ के निधन के बाद अब उनके कई प्रोजेक्ट्स अधूरे रह गए है।

  • पिछले कई महीनो से खबरे थे कि सिद्धार्थ शुक्ला यमराज की पैन इंडिया फिल्म आदि पुरुष में भी नज़र आएंगे, जिसमे प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान भी लीड रोल में है। शुरआत में सिद्धार्थ शुक्ला ने इन खबरों को अफवाह बताया था, हलाकि लगातार खबरे यही थी कि वह इस फिल्म का हिस्सा थे। सिद्धार्थ बचपन से ही भ्रमकुमारी सेंटर आया करते थे और इस बारे में मिले परली सेंटर ने कहा कि सिद्धार्थ बचपन से ही अपनी माँ रीटा के साथ भ्रमकुमारी सेंटर आया करते थे और संस्था के कार्यक्रम दिलचस्पी रखते थे। वो मैडिटेशन भी करते थे, भ्रमकुमारी संस्था की ओर से भी सिद्धार्थ के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया है।

  • एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को साढ़े 3 बजे ओशिवारा शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार भ्रमकुमारी रीती-रिवाजो के मुताबिक किया गया है। इस मौके पर शुशांत सिंह राजपूत की यादें भी ताज़ा हो गयी। दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार पर भी बारिश हो रही थी और शुशांत के वक़्त पर भी ऐसा ही हुआ था। शुशांत सिंह राजपूत के वक़्त पर भी उनकी बहने शमशान तक आयी थी और सिद्धार्थ की माँ और बहने भी उन्हें आखिरी विदाई देने शमशान घाट तक पहुंची।

  • सिद्धार्थ शुक्ला अब जहा नया घर बनवा रहे थे, वह वो बाकायदा एक विशाल ध्यान लगाने वाला कमरा बनवा रहे थे। मुंबई के वीले परली सेंटर की भ्रमकुमारी तपस्वी बहन ने हालही में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह 19 अगस्त को राखी पर आए थे। रक्षासूत्र बाँध कर गए थे। हमारी हर्षा बहन ने उन्हें मैडिटेशन का कोर्स करवाया। वह माउन्ट आबू के मैं सेंटर भी गए। भगवान् शिव कि भी खूब आराधना करते थे। तीन दिन पहले जन्माष्टमी पर भी हम सब को विश किया था। अब जहा वो नया मकान बना रहे थे, वह एक मैडिटेशन रूम भी बनवा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *